भिलाई . असल बात news. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) बीआईटी दुर्ग की सक्रिय स्वयंसेविका सी.एच. लावण्या सोनी का चयन एनएसएस 7-दिवसीय राज्य ...
भिलाई .
असल बात news.
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) बीआईटी दुर्ग की सक्रिय स्वयंसेविका सी.एच. लावण्या सोनी का चयन एनएसएस 7-दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर 2025 के लिए हुआ है। यह शिविर 21 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय छात्रावास, केशवपुर, अंबिकापुर (छ.ग.) में आयोजित किया जाएगा, जहां वे बीआईटी दुर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगी।
उनकी इस उपलब्धि पर *बीआईटी दुर्ग के प्राचार्य डॉ. अरुण अरोड़ा*, *एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी.एस. रघुवंशी*, *कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी एवं श्री अभिजीत लाल* सहित संपूर्ण *एनएसएस इकाई* ने हर्ष व्यक्त किया है और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।
लावण्या की इस सफलता ने न केवल संस्थान का मान बढ़ाया है, बल्कि अन्य स्वयंसेवकों को भी प्रेरित किया है। एनएसएस बीआईटी दुर्ग परिवार को उन पर गर्व है और आशा करता है कि वे इस शिविर में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन करेंगी। *"स्वयं से पहले आप"* की भावना को आत्मसात करते हुए, यह अवसर उनके नेतृत्व और समाज सेवा के प्रति समर्पण को और मजबूत करेगा।