विधानसभा में हल्के फुल्के क्षण.. मंत्री जी ने पूछा. आप किस बोर्ड में आना चाहते हैं....? आप जिस बोर्ड में ला दीजिए.. रायपुर . असल बात न्यूज़...
विधानसभा में हल्के फुल्के क्षण.. मंत्री जी ने पूछा. आप किस बोर्ड में आना चाहते हैं....? आप जिस बोर्ड में ला दीजिए..
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
वरिष्ठ सदस्य पुन्नूलाल मोहले सदन में कृषि मंत्री के विभाग में अनुसूचित जाति,जनजाति, पिछड़ा वर्ग का अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनुदान मांगों का समर्थन करते हुए अपनी बात रख रहे थे.उन्होंने विभिन्न बोर्ड का उल्लेख करते हुए गिनाना शुरू किया कि किसी बोर्ड में पदाधिकारियों, सदस्यों की नियुक्तियां नहीं हुई है... इससे विभागों के काम में प्रभावित हो रहा है. सदस्य श्री मोहिले,इस कड़ी में लगातार कई नाम गिनाते जा रहे थे
इसी बीच विभाग के मंत्री रामविचार नेताम उठ खड़े हुए.. और बीच में टोंकते हुए.. हल्के-फुल्के क्षण में उन्होंने. चुटकी लेते हुए वरिष्ठ सदस्य मोहिले जी से पूछ लिया...
आप किस बोर्ड में आना चाहते हैं....? विभागीय मंत्री श्री नेताम के द्वारा अचानक किए गए इस सवाल पर... सदन में सब हंसने लगे..मोहिले जी ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना....और उसी अंदाज में... जवाब दिया... आप जिस बोर्ड में ला दीजिए..
विभागीय मंत्री से नेताम ने इस पर कहा.... पक्का...... तो सदन में फिर ठहाके... लगने लगे.. वरिष्ठ सदस्य मोहिले जी ने भी कह दिया... हाँ पक्का...