कोंडागांव . असल बात news. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आज बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य के 03 ...
कोंडागांव .
असल बात news.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आज बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य के 03 लाख पूर्ण आवासों के हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया। चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में यह गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया और नवनिर्मित आवासों के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। इसी कड़ी में जनपद पंचायत कोंडागांव के ग्राम पंचायत बनियागांव में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई और उन्हें नए आवास के लिए शुभकामनाएं दी गई। साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा आवास योजना के हितग्राहियों के लिए जारी 'विष्णु की पाती' भी दिया गया।
इसके बाद जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में हितग्राहियों के घरों में दीप प्रज्वलन कर पारंपरिक रीति रिवाज से गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत कोंडागांव की अध्यक्ष श्रीमती अनीता कोर्राम, जनपद पंचायत कोंडागांव सीईओ सुश्री रश्मि पोया सहित विभिन्न गांव के सरपंच, पंच और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान पाकर श्रीमती सुशीला बाई, श्रीमती प्रमिला निषाद और श्री रमेश सहित सभी हितग्राहियों ने खुशी जाहिर की और बताया कि पहले कच्चे मकान में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण स्वयं का पक्का मकान बनाने में वे असमर्थ थे। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना से उनके पक्के मकान का सपना पूरा हुआ और अब वे अपने घर में परिवार के साथ सुकून से जीवन यापन करेंगे। योजना के हितग्राहियों ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।