Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पिथौरा के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय कन्या अंग्रेजी मिडिल विद्यालय पिथौरा में वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    पिथौरा. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर संस्कार शिक्षण संस्थान एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा पिथौरा के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय कन्या अंग्रेजी...

Also Read

  पिथौरा. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर संस्कार शिक्षण संस्थान एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा पिथौरा के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय कन्या अंग्रेजी मिडिल विद्यालय पिथौरा में वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अंधविश्वास को चुनौती देते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया.कार्यक्रम में छात्रों ने वैज्ञानिक चमत्कारों का प्रदर्शन कर यह दिखाया कि अंधविश्वास को तर्क और विज्ञान के माध्यम से कैसे खारिज किया जा सकता है. इसके अलावा, विज्ञान गीत, कविता, व्याख्यान और विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों ने समाज में वैज्ञानिक सोच विकसित करने का संदेश दिया.

विज्ञान के युग में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता : देवेश निषाद

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेश निषाद (नगर पंचायत अध्यक्ष, पिथौरा) ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है. हमें अंधविश्वास से दूर रहकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है. समाज में व्याप्त टोने-टोटके और झाड़-फूंक जैसी कुरीतियां विकास में बाधक हैं, इन्हें समाप्त कर वैज्ञानिक समाज का निर्माण करना होगा. वहीं, छत्तीसगढ़ विज्ञानसभा के प्रेस सचिव हेमंत खूंटे ने कहा कि अंधविश्वास के उन्मूलन से ही एक प्रगतिशील और तार्किक समाज की स्थापना हो सकती है.कार्यक्रम के दौरान सीमा गौरव चंद्राकर ने वैज्ञानिक चमत्कार प्रस्तुत किए और यह बताया कि कई बार जो चीजें हमें चमत्कार लगती हैं, वे वास्तव में विज्ञान की देन होती हैं. उन्होंने छात्रों को विज्ञान का प्रयोग करके तथ्यों की जांच करने और अंधविश्वासों से बचने का संदेश दिया.कार्यक्रम को गोपाल शर्मा, अंतर्यामी प्रधान और नरेश नायक ने भी संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने समाज में वैज्ञानिक सोच को अपनाने और अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की अपील की. वहीं इस कार्यक्रम में पिथौरा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को उनके वैज्ञानिक उत्कृष्टता प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.

बाल वैज्ञानिक हुए सम्मानित :



● शासकीय कन्या अंग्रेजी मिडिल विद्यालय पिथौरा – डिंपल डडसेना, साक्षी पटनायक, यागनि ठाकुर, कृति कुमारी साव, विनय पटेल, अभय डडसेना

● राम दर्शन पब्लिक स्कूल – रोशनी चौधरी, प्रीति पटेल, रुद्राक्ष शुक्ला, वंदना पंडा, अर्णव नामदेव

● सन राइजिंग किड्स प्ले स्कूल, खुटेरी – सिद्धू पटेल, ओजस चौधरी, साक्षी ध्रुव, जिया पटेल

● शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा – बिंदिया डडसेना, विनीत सिदार, दिव्यांशी डडसेना

● गोपालपुर विद्यालय – शारदा साहू

● संत फ्रांसिस विद्यालय – रूप श्री पुरोहित

● चंद्रपाल डडसेना महाविद्यालय – गरिमा, कन्नौज मीनाक्षी निर्मलकर

शिक्षक हुए सम्मानित :



◆ हेमंत खूंटे

◆ अंतर्यामी प्रधान

◆ वेदेश्वर प्रसाद जोशी

◆ पुष्पकांत साहू

◆ रमाकांत रघुवंशी

◆ श्वेता शर्मा

◆ अनिल पटनायक

◆ एमडी प्रधान