अहिवारा,दुर्ग. असल बात news. राजनीतिक गलियारे में ही नहीं,आम लोगों के बीच की चर्चाओ में भी अब यह कहा जाने लगा है कि प्रदेश में जिसकी सरकार...
अहिवारा,दुर्ग.
असल बात news.
राजनीतिक गलियारे में ही नहीं,आम लोगों के बीच की चर्चाओ में भी अब यह कहा जाने लगा है कि प्रदेश में जिसकी सरकार है स्थानीय प्रशासन में भी उसी की सरकार बनने से क्षेत्र को लाभ मिलता है.अभी स्थानीय निकाय के चुनाव हुए हैं जिसमें नगरीय निकायों ही नहीं पंचायत के चुनावों में भी भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. इससे यह माना जा रहा है कि दोनों जगह स्थानीय निकाय और प्रदेश में भी एक ही पार्टी की सरकार होने से क्षेत्र में विकास का रास्ता खुलने में सहूलियत होगी.यह भी माना जा रहा है कि,प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसीलिए आम मतदाता इस बार स्थानीय निकाय के चुनाव में भी भाजपा के साथ ही गए हैं. अहिवारा नगर पालिका में अलग स्थिति है. यहां दोनों मुख्य राजनीतिक दलों, भाजपा और कांग्रेस दोनों को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में यहां मजेदार स्थिति निर्मित दिख रही है.
अहिवारा नगर पालिका के हाल ही में हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी विद्यानंद कुशवाहा ने जीत हासिल की है.वह पहले भाजपा में थे. उन्होंने पहले भाजपा से ही टिकट की मांग की थी लेकिन टिकट नहीं मिली तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े और उन्हें जीत हासिल हुई है. चुनाव के दौरान भाजपा ने पार्टी के विरुद्ध काम करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है और ऐसे में पार्टी के विरुद्ध चुनाव लड़ने के आरोपों में इन्हें भी पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. ऐसे में स्वाभाविक रूप से यहां यह सवाल भी उठ रहा है कि परिषद की जो नई कार्यकारिणी बनी हैं क्या उससे यहां विकास के कार्यों पर क्या कुछ प्रतिकूल अनुसार पड़ सकता है.
जो जानकारी है उसके अनुसार अभी यहां जिस तरह से नवनिर्वाचित पार्षदों की संख्या है उससे भाजपा यहां अपना उपाध्यक्ष बनाने में सफल हो जाएगी. भाजपा के यहां 10 पार्षदों ने जीत हासिल की है तो कांग्रेस को सिर्फ दो पार्षदों की जीत से संतोष करना पड़ा है.वहीं यहां पार्षद पद पर निर्दलीय तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. उपाध्यक्ष पद के लिए यहां कई नाम सामने आने लगे हैं. यह भी कहा जा रहा है की नई परिस्थितियों में यहां उपाध्यक्ष का कद और महत्व बढ़ जाने वाला है.
दूसरे नगर निगमों, नगर पालिकाओ और नगर पंचायत में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण कर लिया है अथवा शीघ्र ही कर लेने वाले हैं. उसकी तिथि निर्धारित हो गई है. लेकिन अभी तक की जानकारी के अनुसार नगर पालिका अहिवारा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण के लिए फिलहाल कोई तारीख तय नहीं होने की जानकारी मिल रही है. लेकिन समझा जा रहा है कि पहुंचा तो 6 मार्च को यहां भी शपथ ग्रहण हो सकता है. बताया जा रहा है कि पार्टी पूर्व अध्यक्ष,पूर्व विधायक के साथ संबंध में बनाकर इस पर नाम तय करने की कोशिश में लगी हुई है. शेष वरिष्ठ नेता तो प्रयास कर ही रहे हैं.