Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय में फॉग महोत्सव का आयोजन

भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा होली पर्व के अवसर पर फॉग गीत एवं लोकनृत्य का आयोजन क...

Also Read





भिलाई.

असल बात news.

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा होली पर्व के अवसर पर फॉग गीत एवं लोकनृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने सहभागिता दी। विद्यार्थियों ने नगाड़े की थाप पर फाग गीत गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। विद्यार्थियों ने लोकनृत्य एवं लोकगीत द्वारा होली के गीतों पर सुंदर प्रस्तुती दी। 

कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम संयोजिका डॉ. शैलजा पवार प्राध्यापक शिक्षा विभाग ने कहा फॉग महोत्सव जो बसंत पंचमी से होली तक मनाया जाता है यह धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसत्ता, सौहार्द्र एवं प्रेम का संदेश देना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोक संस्कृति एवं परंपरा को लोकगीतों, लोकनृत्यों, पारंपरिक पकवानों से विद्यार्थियों को अवगत कराना है। 

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने शिक्षा विभाग को कार्यक्रम कराने हेतु बधाई दी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि होली सामाजिक समरसत्ता और एकता का प्रतीक है। जिसे खुशी एवं उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। लोकनृत्य एवं गीत की प्रस्तुति से विद्यार्थी अंचल की संस्कृति का संवहन करते है।  

उप-प्राचार्य डॉ. अजरा हुसैन ने कहा कि यह पर्व रंगो, मिठाईयों और खुशियों का प्रतीक है। यह पर्व हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व  है जो हमें एकता एवं अखंडता के सूत्र में बांधकर भारत को मजबूती प्रदान करता है। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के माध्यम से प्रेम एवं भाईचारा का संदेश दिया है। 

शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम निकुम्भ ने कहा पर्व हमें समानता और एकता की शिक्षा देते है, यह ईश्वर पर आस्था का प्रतीक है।

बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएँ भूमिका देवांगन, ख्याति, प्रगति, प्राची ने कार्यक्रम में समूह नृत्य प्रस्तुत किया। डीएलएड प्रथम के विद्यार्थियों हर्षिता, परमेश्वर, आशीष, डोमेश, टेकेन्द्र, बप्पी, चेतना, नागेन्द्र, हर्ष, त्रिलोकी, ललिता, दिनेश, भूमिका, निकिता, सुशीला, निधि, ललिता नरेटी, चेष्ठा ने फाग गीत गाकर मनमोहक प्रस्तुती दी सभी ने ताली की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।

बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा प्राची ने गीत “ऐसी लागी लगन” में एकल नृत्य प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। डीएलएड द्वितीय वर्ष की छात्रा देविका सिन्हा ने गीत “घर मोर परदेसिया” पर मनमोहक प्रस्तुती दी एवं होली के रंग में सभी रंगकर, शत्रुता भूलकर आपसी प्रेम एवं सदभावना का संदेश दिया। मंच का संचालन विभा चालके एवं सौरभ निर्मलकर बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी  उपस्थित थे।