0 युवा वित्तमंत्री ओपी चौधरी चाहते हैं कल्याण महाविद्यालय,को एक करोड़ की राशि का शासकीय अनुदान दिलाना, इस महाविद्यालय से है उनका पुराना संबं...
0 युवा वित्तमंत्री ओपी चौधरी चाहते हैं कल्याण महाविद्यालय,को एक करोड़ की राशि का शासकीय अनुदान दिलाना, इस महाविद्यालय से है उनका पुराना संबंध, उन्होंने कुछ वर्षों तक यहां पढ़ाई भी की है
0 महाविद्यालय को सहयोग तो करना चाहते हैं,लेकिन असमंजस भी है,कि निजी महाविद्यालय को शासकीय अनुदान दिया जा सकता है कि नहीं,वे अभी इसे कंफर्म करने करेंगे
0 शासन से अनुदान नहीं दिला पाने की स्थिति में उन्होंने सांसद विजय बघेल से सांसद निधि से महाविद्यालय को 50 लाख की राशि से सहयोग करने का किया है आग्रह
असल बात न्यूज़.
कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय को मिल सकता है लगभग एक करोड रुपए का शासकीय अनुदान. राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस महाविद्यालय को इतनी राशि देने का आश्वासन दिया है. मंत्री श्री चौधरी ने यह आश्वासन तो दिया है,उनकी महाविद्यालय को यह सहयोग करने की इच्छा भी है.लेकिन उन्होंने,साथ ही एक असमंजस्ता भी जाहिर की है कि उन्हें,अभी इसके बारे में, पता करना पड़ेगा कि निजी महाविद्यालय को शासकीय अनुदान से यह राशि दी जा सकती है अथवा नहीं.
मंत्री श्री चौधरी यहां कल्याण महाविद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने आए थे.उनका इस महाविद्यालय से पुराना संबंध है. उन्होंने इस महाविद्यालय में कुछ वर्षों तक पढ़ाई भी की है.इस अवसर पर वहीं क्षेत्र के सांसद विजय बघेल भी उपस्थित थे.मंत्री श्री चौधरी कल्याण महाविद्यालय को सहयोग राशि दिलाने के लिए संकल्पित नजर आए तो उन्होंने अपनी असंमजसता जाहिर करने के बीच वहीं सांसद श्री बघेल को संबोधित करते हुए कहा कि निजी महाविद्यालय को शासकीय अनुदान दे पाना संभव नहीं होगा तो वे इस विषय पर उनसे सहयोग लेंगे. उन्होंने महाविद्यालय को सहयोग करने के लिए सांसद निधि से महाविद्यालय को 50 लाख रुपए उपलब्ध करा देने का प्रस्ताव करते हुए कहा कि सांसद जी अपनी निधि से यह राशि उपलब्ध करा देंगे,तो वे शासन से, आगे चलकर इस राशि की प्रतिपूर्ति कर देने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने,कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय को शासकीय अनुदान नहीं मिल पाने पर,इस तरह से सहयोग करने का प्रयास कर महाविद्यालय को आर्थिक सहयोग करने के अपने संकल्प को मजबूती के साथ प्रदर्शित करने का प्रयास किया है