असल बात न्यूज नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा रहे साक्षी दु...
असल बात न्यूज
नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा रहे साक्षी
दुर्ग। जिले के नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। पाटन के नया बस स्टैंड के पास आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद श्री विजय बघेल के मौजूदगी में एसडीएम श्री लवकेश ध्रुव ने अध्यक्ष श्री योगेश निक्की भाले को पद और निष्ठा की शपथ दिलाई। तत्पश्चात पन्द्रह पार्षदों ने पांच-पांच के समूह में शपथ ग्रहण किये। विधायक श्री ललित चन्द्राकर विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के अध्यक्ष श्री दयाशंकर सोनकर, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष सुश्री सरस्वती बंजारे तथा श्री सुरेंद्र कौशिक, श्री राजेन्द्र पाध्ये सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व एसपी श्री जितेन्द्र शुक्ला, एडीएम श्री अरविन्द एक्का, एसडीएम श्री लवकेश ध्रुव, तहसीलदार श्रीमती मीना साहू सहित ज़िला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।