Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


थाना मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही

असल बात न्युज  थाना मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही मोबाईल झपटमारी करने वाले दो आरोपी सहित एक अपचारी बालक गिरफतार  सभी आरोपियों एवं अपचारी बालक ...

Also Read

असल बात न्युज 

थाना मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही

मोबाईल झपटमारी करने वाले दो आरोपी सहित एक अपचारी बालक गिरफतार 

सभी आरोपियों एवं अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया जेल

नशे मे अड्डेबाजी करने वाले आरोपी के खिलाफ किया गया प्रतिबंधात्मक कार्यवाही


दुर्ग। श्रीमान् जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के मार्गदर्शन पर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रापुसे), श्री चिराग जैन (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी शिव प्रसाद चन्द्रा थाना मोहन नगर जिला दुर्ग के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रहीं है। इसी क्रम मे प्रार्थी प्रांजल देवांगन पिता ढाल सिंह देवांगन उम्र 19 साल साकिन शंकर नगर जागृति चौक वार्ड नंबर 12 दुर्ग,थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ.ग.) का थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने निजी काम से चिखली दुर्ग जा रहा था समय करीबन 6.30 बजे शाम सिकोला भाठा मार्केट के पास पहुंचा था कि उसी समय सन्नी ठाकुर, दुर्गेश ठाकुर एवं पीयुष कौशल ऊर्फ मुरली निवासी सिकोला भाठा दुर्ग तीनो अचानक पास आये तथा मेरे पैंट के जेब में रखे मेरा एक व्च्च्व् कंपनी का मोबाईल माडल पर्पल कलर का है जिसमे श्रप्व् कंपनी का सीम नंबर 9201426533 लगा हुआ पुरानी इस्तेमाली कीमती करीब 7000 रूपये को छीन झपट कर तीनो बस्ती की ओर भाग गये । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी सन्नी ठाकुर, दुर्गेश ठाकुर एवं एक अपचारी बालक को क्षेत्र में मिलने पर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय सदर को जुर्म कारित करना स्वीकार किये। आरोपीगण सिद्ध पाये जाने से आरोपी सन्नी ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर उम्र 21 साल साकिन सिकोला भाठा वार्ड नंबर 14 पायल मेडिकल के पास दुर्ग ,थाना मोहन नगर जिला दुर्ग दुर्गेश ठाकुर उर्फ शेरा पिता शिशुपाल ठाकुर उम्र 20 साल साकिन सिकोला भाठा वार्ड नंगर 14 शंकर ठाकुर के घर के पास दुर्ग ,थाना मोहन नगर जिला दुर्ग एवं अपचारी बालक को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय से रिमांड प्राप्त किया गया है। थाना क्षेत्र मे नशा कर अड्डेबाजी करने वाले को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय एसडीएम न्यायालय पेश किया गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण पात्रे एवं स्टाफ की विशेष भूमिका रही।