Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्राध्यापकों की उपलब्धियों ने स्वरूपानंद महाविद्यालय का बढ़ाया गौरव

  भिलाई. असल बात news.  स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई की डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिंदी एवं डॉ. शमा ए बेग विभ...

Also Read

 



भिलाई.

असल बात news. 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई की डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिंदी एवं डॉ. शमा ए बेग विभागाध्यक्ष सूक्ष्मजीवविज्ञान की उपलब्धियों ने महाविद्यालय को गौरान्वित किया। डॉ. सुनीता वर्मा ने केन्द्रीय सचिवालय हिंदी परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंक्यानवी अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनके निबंध का विषय  हिंदी भाषा में “एआई की संभावनाएँ और चुनौतियाँ” था। निबंध में विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने रेखांकित किया था कि कृत्रिम मेधा ने यह सम्भव कर दिखाया है कि कोई एक भाषा जानने पर भी अन्य भाषा भाषियों के मध्य संवाद कर सकते हैं। इसमें उल्लेखनीय है कि हिंदी प्रयोक्ताओं की संख्या ही इस भाषा की सबसे बड़ी शक्ति है जो अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में हिंदी को हमेशा केन्द्रिय भूमिका में रखेगी। 

डॉ. शमा ए. बैग, सूक्ष्मजीवविज्ञान विभागाध्यक्ष को प्रतिष्ठित डॉ. हेमलता मोहाबे महिला वैज्ञानिक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय के "सतत विकास एवं जलवायु परिवर्तन" के दौरान प्रदान किया गया।  

डॉ. बैग को वैज्ञानिक अनुसंधान में उनके असाधारण योगदान, प्रेरणादायक नेतृत्व और नवाचार व सामाजिक विकास के प्रति उनकी उल्लेखनीय प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया है। डॉ. हेमलता मोहाबे महिला वैज्ञानिक पुरस्कार उन उत्कृष्ट महिला वैज्ञानिकों को मान्यता देने और प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है जो अनुसंधान, नेतृत्व और सामाजिक विकास में उत्कृष्टता प्रदर्शित करती हैं।  डॉ. शमा ए. बैग को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जाना उनके वैज्ञानिक उत्कृष्टता और अनुसंधान को व्यावहारिक जीवन से जोड़ने के प्रयासों का प्रमाण है। उनकी यह उपलब्धि उनके संस्थान के लिए गर्व की बात है और साथ ही उभरते वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

प्राध्यापको की इस उपलब्धि पर गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आईपी मिश्रा, स्वरूपानंद महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, श्री शंकराचार्य नर्सिग महाविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मोनिषा शर्मा प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने बधाई दी एवं कहा की प्राध्यापकों की उपलब्धियों से अन्य प्राध्यापक भी अकादमिक एवं अनुसन्धान क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित होते है एवं विद्यार्थी शिक्षा के साथ अकादमिक, अनुसन्धान एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने हेतु अभिप्रेरित होते है।