Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सदस्य दीपेश साहू ने बेमेतरा पॉलिटेक्निक कॉलेज में एआई, रोबोटिक, साइबर, जैसे अन्य कई नवीन कोर्स शुरू करने और अग्नि शमन वाहन उपलब्ध कराने का आग्रह किया, चिप्स, कुरकुरे, पानी पाउच को बंद करने की बात भी की

रायपुर  . असल बात न्यूज़.  सदस्य दीपेश साहू ने विधानसभा में आज भाजपा की सरकार के पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल के दौरान तकनीकी शिक्षा के क्षेत...

Also Read


रायपुर  .

असल बात न्यूज़. 

सदस्य दीपेश साहू ने विधानसभा में आज भाजपा की सरकार के पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल के दौरान तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का शिक्षा के क्षेत्र में आज विशेष नाम बन गया है. लेकिन तकनीकी शिक्षा को उच्च गुणवत्ता युक्त बनाने के लिए और कई नए प्रयास किए जाने चाहिए. पॉलिटेक्निक कॉलेज में नए कोर्स शुरू किए जाने चाहिए जिससे इसका कोर्स करने वाले युवाओं को रोजगार मिल सके. उन्होंने बेमेतरा पॉलिटेक्निक कॉलेज में एआई, रोबोटिक, साइबर, जैसे अन्य कई नवीन कोर्स शुरू करने किया. इसी दौरान उन्होंने इस जिले में अग्निशमन की पांच नई गाड़ियां उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया. 

श्री दीपेश साहू ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के विभागों पुलिस,गृह विभाग, जेल, पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग,त्रि स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को वित्तीय सहायता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा में बोलते हुए उक्त मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा कि नए प्रयोग नहीं होने से,ऐसा लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में तकनीकी शिक्षा,कुछ ही दिशा में आगे बढ़ रही है.यहां आईआईटी, ट्रिपल आईटी, एम्स जैसे संस्थाओं के आने से छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा बढ़ी है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों के दौरान इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्टूडेंटस की संख्या में काफी कमी आई है. जो बच्चे वहां से पढ़कर निकल रहे हैं उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे में पॉलिटेक्निक कॉलेज में नए को शुरू करने की जरूरत है. उन्होंने यहां भी कहा कि यहां तकनीकी शिक्षा हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को निजी और शासकीय उपक्रमों में रोजगार मिलने की व्यवस्था भी होनी चाहिए.

 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम सब गांव और शहर को स्वच्छ रखना चाहते हैं.इसके लिए प्रयास हो रहे हैं. लेकिन जिस तरह से प्लास्टिक से कचरा फैल रहा है उसे देखते हुए चिप्स,कुरकुरे,पानी पाउच, गुटखा के पैकेट है उसपर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए उन्होंने बागवानी को उद्यानिकी  से जोड़ने की मांग भी उठाई. उन्होंने बताया कि बबीता जिले में नाली सड़कों का अभाव है. इस दिशा में यहां बहुत कम काम हुआ है. उन्होंने बेमेतरा जिले में मनरेगा के माध्यम से नाली और सड़कों के निर्माण कार्य को स्वीकृत करने का मुद्दा रखा.

 पुलिस विभाग के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नक्सली प्रभावित्त क्षेत्र में जिन पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग की गई है वह लोग बहुत लंबे से समय से वहीं ड्यूटी पर पदस्थ हैं. सट्टा जुआ अवैध शराब की शिकायतें बढ़ी हैं. उन्होंने बेमेतरा में पुलिस थाना विहीन क्षेत्र में पुलिस थाना अथवा चौकी खोलने का आग्रह किया. इसके लिए उन्होंने कुछ गांव का नाम भी दिया है. जोकि ठीक से सुना नहीं जा सका. सदस्य दीपेश साहू ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान अत्यंत गुणवत्ताहीन सड़कों का निर्माण हुआ है. यह सड़क लगातार खराब होती जा रहे हैं इसमें बड़े-बड़े गड्ढे होते आ रहे हैं और गड्ढे और बढ़ते जा रहे हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क निर्माण की योजनाओं के अंतर्गत सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करने का आग्रह किया.