बेरला बेमेतरा . असल बात न्यूज. केंद्र में भाजपा की सरकार है,प्रदेश में भाजपा की सरकार है और उसके बाद पंचायत चुनाव में दुर्ग जिले में ज्याद...
बेरला बेमेतरा .
असल बात न्यूज.
केंद्र में भाजपा की सरकार है,प्रदेश में भाजपा की सरकार है और उसके बाद पंचायत चुनाव में दुर्ग जिले में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी को ही जीत हासिल हुई है और अब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हो रहा है तो भाजपायी खेमें में स्वाभाविक तौर पर भारी खुशियां दिख रही है,उत्साह का वातावरण दिख रहा है.आम लोग भी उत्साहित हैं और उन्हें विश्वास है कि अब क्षेत्र में विकास का कार्य तेज गति से होगा. ऐसे वातावरण में जब अतिथि शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच रहे हैं तो उनका जोर से उत्साह पूर्वक स्वागत किया जा रहा है.आज बेरला और भिमौरी में नगर पंचायत के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया तो वहां भी समारोह में करीब-करीब ऐसा ही उत्साहपूर्ण जोशीला वातावरण नजर आया. पूरा समारोह भक्त माता कर्मा की जय, भारत माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय और जय जय श्री राम के जय घोष से बार-बार गूंजायमान होता रहा.इस कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. वहीं क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि चुनाव जीत लेना बड़ा चुनौती पूर्ण कार्य है लेकिन इस जीत के बाद अपने कर्तव्य का सबको साथ लेकर इमानदारीपूर्वक निर्वहन करना और कठिन काम है. उन्होंने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों और सदस्यों से मिलजुल कर,सबको साथ लेकर काम करने और क्षेत्र का विकास करने किया.
नगर पंचायत बेरला और नगर पंचायत भिमौरी के शपथ ग्रहण समारोह में दोनों जगह स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ उपस्थित थी.वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए भव्य संस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था.नगर पंचायत बेरला में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल राज देशलहरा को एसडीएम डॉक्टर दीप्ति वर्मा ने सर्वप्रथम शपथ ग्रहण कराया. इसके पश्चात सभी पार्षदगणों सर्वश्री अर्जुन देवांगन,संतोष साहू,शिवझड़ी सिन्हा, मथुरा बाई साहू,जितेंद्र जैन, उमा नेताम,भुवनेश्वरी आशीष टंडन. जयप्रकाश बघेल,मानक चतुर्वेदी, अंजनी पाटिल, बलराम शिवहरे, मधुर द्विवेदी, बलराम यादव राजेश दुबे, लक्ष्मी लता वर्मा को शपथ ग्रहण कराया गया.
नगर पंचायत भिमौरी में एसडीम डॉक्टर वर्मा ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप परगनहिया को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई. इसके बाद पार्षद गण कैलाश वर्मा जितेंद्र दीवार प्रकाश यादव श्याम वर्मा,सीता चोवा राम सिन्हा, श्रीमती बीना साहू बुद्धदेव नेवल, श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती सरोज साहू, गोविंद यदु,दिनेश पाटील, अरुण वर्मा,मोहित साहू और नरेंद्र धीवर को शपथ ग्रहण कराया गया.
इन शपथ ग्रहण समारोह में सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि यहां हम सभी के लिए बहुत खुशी का अवसर है. यहां की आम जनता ने हमारे मन की भावनाओं का सम्मान किया है.अब यहां नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की भी जिम्मेदारी है कि वह, अध्यक्ष,पार्षदगण, सभी स्थानीय रहवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओ की व्यवस्था करेंगे. उन्होंने,उन्हें लोकसभा चुनाव में दूसरी बार भारी मतों से जीत दिलाने पर,आम जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जन कल्याण की योजना दिल्ली में बनती है,रायपुर में बैठकर बनाई जाती है लेकिन उसे आम जनता तक अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पार्षद और अध्यक्ष की रहती है, गांव में सरपंच और पंच की होती है. सिस्टर से जनसेवक रूप में आपकी बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी से बिना राजनीतिक डद्वेष,बिना तोर-मोर के, सबके साथ समान भावना के साथ काम करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं को जान जनता पहुंचने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय सनातन संस्कृत भाषा में वसुधेव कुटुंबकम की भावना को लेकर काम करती है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी इन्हीं भावनाओं के अनुरूप काम करते हुए योजना बनाकर जन कल्याणकारी योजनाओ का संचालन किया है, और आज उनके विरोधी भी उनके मित्र बनते जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि जो अच्छा काम करता है उसको सब याद करते हैं.
पैसे की कमी नहीं, विकास का काम शुरू हो गया है- विधायक दीपेश साहू
वहीं क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू ने अपने उद्बोधन में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए आम जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत सुनहरा अवसर है. हम लोगों के लिए गौरवपूर्ण क्षण है. 15 साल के बाद यहां भाजपा को स्थानीय सत्ता में सरकार बनाने का अवसर मिला है.आज, हमारे अध्यक्ष व पाषर्दगण,यहां जो शपथ ले रहे हैं यह बेरला के विकास की शपथ है. इस तरह से हमें बिरला के विकास के लिए जहां देश मिला है. उन्होंने कहा कि बिरला का विकास पिछले कई वर्षों से रुका हुआ था. यहां के आम जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के काम पर विश्वास किया. विधायक श्री साहू ने कहा कि आज राज्य सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. हमारे पास पैसे की कमी नहीं है. विकास का काम शुरू हो गया है.अभी शपथ ग्रहण नहीं हुआ था उसके पहले ही कई गांव में बोर खनन का काम शुरू कर दिया गया है.
कार्यक्रम में मंच पर पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, राजेंद्र शर्मा, योगेश तिवारी, नथमल कोठारी,डोमेन्द्र राजपूत,मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत नायक, महेश साहू ओमप्रकाश पांडेय पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा साहू, इत्यादि भी उपस्थित थे.