असल बात न्युज राष्ट्रीय जन औषधी दिवस के अवसर पर नेहरू नगर भेलवा तालाब में शिविर लगा भिलाईनगर। राष्ट्रीय जन औषधी दिवस के अवसर पर नगर निगम भि...
असल बात न्युज
राष्ट्रीय जन औषधी दिवस के अवसर पर नेहरू नगर भेलवा तालाब में शिविर लगा
भिलाईनगर। राष्ट्रीय जन औषधी दिवस के अवसर पर नगर निगम भिलाई के नेहरू नगर स्थित भेलवा तालाब में शिविर लगाया गया। जिसमें सुबह टहलने, योग, खेलने, जीम पर प्रेक्टीस करने वालो के लिए शिविर का आयोजन किया गया। उददेश्य यही था शासन द्वारा जनेटिक दवाईयां लोगो के सुविधा के लिए वितरित की जा रही है। जो उत्तम क्वालिटी की कम दाम में उपलब्ध है। कोई भी नागरिक जाकर प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र से दवा ले सकता है। औसतन मेडिकल स्टोर में जो जनेटिक दवा मिल रही है, वह जन औषधी केन्द्र में 60 से 70 प्रतिशम कम दाम पर मिल जाती है। दवाई बनाने का फारमुला वही रहता है, केवल कंपनी का नाम बदल जाता है। दवाई की फायदा उतना ही रहता है।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय स्वयं शिविर स्थल पर पहुच कर अपना बीपी, शुगर, अस्थमा आदि की जांच कराये। लोगो से अधिक से अधिक संख्या में उपयोग करने के लिए कहे। वहां पर सैकड़ो लोगो ने अपना जांच कराया, जो जांच बाहर में करवाने पर 400 से 500 रूपये खर्चा आता, वहीं जांच वहां पर निःशुल्क में किया जा रहा था। शासन की योजना है कि महंगी दवाओं के कारण गरीब लोग अपना ईलाज नहीं करवा पाते है। उनके लिए यह बहुत ही सुविधा जनक है। आज कल प्रत्येक जिले, शहर, कसबे में कई प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र खुले है, वहां जाकर दवाई ले सकते है।
समाज कल्याण अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि हम अपनी माता जी के लिए पहले मेडिकल स्टोर से दवा लेता था। वह 800 रूपये की पड़ती थी, अब जन औषधी केन्द्र से लेता हुॅ, तो 345 रूपये की मिलती है। फायदा भी वही कर रहा है, कुछ दवा बेचने वाले दुकानदार यह भ्रम फैलाते है, कि जन औषधी केन्द्र की दवा के क्वालिटी में अंतर रहता है। यह सब मन का भ्रम है। शिविर का लाभ लेने वाले भारत विकास परिषद के सचिव जितेन्द्र सिंह, लाफिंग क्लब के डाॅ. ललित पोपट, प्रदीप डालमिया, संजय भाटिया, तुलसी भंमभवानी, सुधीर अग्रवाल, पी. एम. राजू, हरदयाल सिंग, बसंत चैबे, विश्व हिन्दु परिषद के शैलेन्द्र सिंह परिहार, के राजू इत्यादि लोगो ने परीक्षण करवाया।