सांसद विजय बघेल की एक बार फिर संगठनात्मक क्षमता दिखी, पाटन में सुबह से उपस्थित रहे, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों प्रत्याशियों को मिली जीत ...
भाजपा समर्थित कीर्ति नायक,जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष निर्वाचित,
पाटन, दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
जनपद पंचायत पाटन की भाजपा समर्थित कीर्ति नायक अध्यक्ष निर्वाचित हो गई हैं.भाजपा को यहां निर्दलीय सदस्यों के समर्थन के सहारे अपना अध्यक्ष बनाने में सफलता हासिल हुई है. यहां जनपद पंचायत के कुल 25 क्षेत्र हैं जिसमें से 10 स्थानों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. इसके बाद आठ निर्दलीय सदस्यों ने भाजपा को समर्थन करने की घोषणा कर दी, उसे यहां भाजपा का अध्यक्ष बनना तय हो गया था. जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा के ही निर्वाचित हो जाने की संभावना है.
इस चुनाव को लेकर यहां सुबह से ही गहमा-गहमी की स्थिति निर्मित थी. राजनीतिक दलों से जुड़े लोग इस चुनाव के परिणाम का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे और दोनों मुख्य राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह से ही जनपद पंचायत कार्यालय पहुंच गए थे जहां इसका निर्वाचन हुआ है. आप चित्रों में देख सकते हैं कि यहां सुबह से किस तरह से भीड़ जमा थी. प्रशासन के द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए विधायक रूप से चुनाव कराया गया और इस दौरान मतदान स्थल पर निर्वाचित सदस्यों के अलावा किसी को भी नहीं जाने दिया गया. मीडिया के लोगों के भी वहां जाने पर रोक लगा दी गई थी.
यहां जनपद पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य महिला वर्ग के लिए सुरक्षित है. इस पद के चुनाव में कुल वोट पड़े. भाजपा ने कीर्ति नायक को अपना उम्मीदवार बनाया. जिसमें से 18 सदस्यों ने भाजपा समर्थित कीर्ति नायक के पक्ष में मतदान किया. इस तरह से कीर्ति नायक चुनाव जीत गई. उनके मुकाबले में एक कांग्रेस समर्थित रश्मि वेद प्रकाश वर्मा चुनाव मैदान में थी. उन्हें सिर्फ 7 वोट ही मिल सके. इस तरह से सभी 25 सदस्यों ने मतदान किया है. इस पद के लिए वोटिंग की प्रक्रिया लगभग 12:30 बजे से शुरू हुई जोकि लगभग 1:15 बजे तक चली. यहां यह उल्लेखनीय है कि भाजपा ने आज सुबह ही जनपद पंचायत के अध्यक्ष के लिए अपने समर्थित प्रत्याशी के नाम की घोषणा की. इसके पहले भाजपा समर्थित और उसे समर्थन देने वाले निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य कुछ दिनों के लिए अज्ञातवास पर थे जिनकी देर रात को ही वापसी होने की जानकारी मिली है.
जीत हासिल होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को बधाइयां दी जा रही हैं. आप यहां देख सकते हैं कि कार्यकर्ताओं की किस तरह से भीड़ जमा है जो कि चुनाव परिणाम को जानने के लिए यहां एकत्रित हैं. जीतने के बाद बधाइयां दी जा रही हैं.
नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष कीर्ति नायक को बधाइयां और शुभकामनाएं देने सर्वश्री सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, जिला भाजपा अध्यक्ष दुर्गा जितेंद्र वर्मा, मेहतर लाल वर्मा,,लोक्मणि चंद्राकर, खेमलाल साहू, लालेश्वर साहू, अजय बघेल, शशिकांत बघेल, दीपक चंद्राकर, कैलाश यादव, खेमलाल देश लहरे, नवनिर्वाचित जनपद सदस्य रामकुमार चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू, प्रणव शर्मा, नारद साहू, कमलेश वर्मा,,कस्तूरी बाई बंजारे,, दामिनी साहू, रेखा जोशी, संतोषी ठाकुर, दुलेश्वर सिंह मानकुर, सीता निषाद, चंद्रिका कलिहारी, राम सुमेर छेड़ैया,दुलारिंन यादव, कुसुम लता, भावना निषाद, सरपंच चंद्रिका साहू, भास्कर वर्मा ,चंचल यादव, टीकाराम देवागन उपस्थित थे..
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कीर्ति नायक ने सांसद विजय बघेल से लिया आशीर्वाद
जनपद पंचायत पाटन की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक ने चुनाव परिणाम घोषित होने और जीत मिलने के बाद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर आशीर्वाद दिया है.