Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने जोड़ा हाथ-शहर को सुंदर बनाने में आपकी भागीदारी सबसे महत्तवपूर्ण, मेन मार्केट की सफाई व्यवस्था सुधारने नगर पालिका की पहल

 कवर्धा,असल बात कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने व्यापारियों से हाथ जोड़कर कहा-शहर को सुंदर बनाये रखने में आपकी सहयोग की आव...

Also Read

 कवर्धा,असल बात




कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने व्यापारियों से हाथ जोड़कर कहा-शहर को सुंदर बनाये रखने में आपकी सहयोग की आवश्यकता है शहर सुंदर तब बनेगा जब आप जागरूक होगें, उन्होनें कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में आपकी सहभागिता अत्यंत महत्तवपूर्ण है ऋषभदेव चौक से लेकर पुराना नगर पालिका गुरूनानक गेट तक मेन मार्केट क्षेत्र कवर्धा शहर की शान है। इसको स्वच्छ व सुंदर बनाने में नगर पालिका की मदद करें। 

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने आज अपने पार्षद टीम रिंकेश वैष्णव, सुनील साहू, अजय ठाकुर, दुर्गेश अवस्थी, डोनेश राजपूत, दीपक सिन्हा, बिहारी राम धुर्वे, सौखी आहिरवार, शंभू देवांगन, हरीश साहू, अनिल साहू, कैलाश कौशिक सहित नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारियों ने ऋषभ देव चौक से लेकर महावीर स्वामी चौक पुराना नगर पालिका गुरूनानक गेट तक पैदल मार्च करते हुए प्रत्येक व्यापारियों तक पहुंचे। उन्होनें हाथ जोड़ा, निवेदन किया कि हमारे नगर पालिका टीम की मदद करें, उन्होनें कहा कि यह मार्ग बहुत ही व्यस्तम होने के साथ-साथ कवर्धा शहर की शान है इस मार्ग के साथ-साथ पूरे कवर्धा शहर को स्वच्छ बनाना है इसी आशा और उम्मीद को लेकर हम आपके दुकान तक पहुंचे है।

 

*व्यापारियों ने कहा-स्वच्छता को बढ़ावा देगी यह पहल*

व्यापारियों के पास जब नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी पहुंचे, तब व्यापारियों ने सहयोग का भरपूर आश्वासन दिया। उनके द्वारा कहा कि आप  व आपके टीम द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरे है उसका पूरा ख्याल रखा जायेगा, व्यापारियों ने कहा सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए की गई यह पहल बहुत ही सराहनीय है। नपाध्यक्ष द्वारा दुकानदारों से अपील करना और कचरा डस्टबिन में डालने तथा नगर पालिका के कचरा वाहन में कचरा डालने का निवेदन करना यह दिखाता है कि वे शहर की स्वच्छता को लेकर कितने संवेदनशील हैं। ऐसी पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराती हैं। इस तरह के कदमों से शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होने की संभावना होती है और नागरिकों में भी साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ती है। उम्मीद है कि शहरवासियों का सहयोग मिलेगा और कचरा प्रबंधन में सुधार होगा।

नपाध्यक्ष ने वाहन चालक, सुपरवाईजर का नंबर बांटे

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने ऋषभ देव चौक से लेकर गुरूनानक गेट पुराना नगर पालिका तक रात्रिकालीन सफाई कार्य में निकलने वाले वाहन का नंबर, ड्रायवर का नाम नंबर व सुपरवाईजर का नाम नंबर दुकानदारों को बांटे। उन्होनें कहा कि रात्रिकालीन में होने वाले सफाई कार्य के लिए कर्मचारियो से सीधे संपर्क कर सकते है उन्होनें कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि व्यापारियों का पूरा कचरा अपने गाड़ी में डाले, ताकि सड़को पर कचरा ना फैले। उन्होनें कहा प्रत्येक दिवस दुकानों से निकले कचरा लेने के लिए नगर पालिका की गाड़ी आती है कचरा अपने दुकान में एकठ्ठा करके रखे, नगर पालिका की आने वाले गाड़ी में आप कचरा देवें। उन्होनें कहा कि दुकान बंद करने के बाद कचरा सड़क पर ना फेंके। सड़क पर कचरा फेंके जाने से शहर में गंदगी दिखती है जिसके कारण शहर के साथ-साथ नगर पालिका छवि धुमिल होती है।

असल बात,न्यूज