भिलाई. असल बात news. यहां एम. जे. कॉलेज कोहका जुनवानी में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर महाविद्यालय स्तर पर "चियर्स टू द वूमेन...
भिलाई.
असल बात news.
यहां एम. जे. कॉलेज कोहका जुनवानी में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर महाविद्यालय स्तर पर "चियर्स टू द वूमेन हु मेक द वर्ल्ड ब्राइटर" कार्यक्रम का रखा गया था. कार्यक्रम में दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल की धर्म पत्नी श्रीमती रजनी बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई, उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि महिलाओं को देश में अब हर दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिला है.कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मान किया गया.
श्रीमति बघेल ने इस अवसर पर अपने उदबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में आज महिलायें आत्मनिर्भर होती हुई अनन्य क्षेत्रों में चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र कला के क्षेत्र ,साहित्य,खेल के क्षेत्र में, समाज, तकनिकी, विज्ञान सभी क्षेत्रों में महिलायें पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करने के जैसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल चौबे, पद्मश्री एस.आई. महिला थाना,ऋचा सेन,सामाजिक कार्यकर्त्ता, भावना पाण्डेय,दुर्गावती कुंजाम,कमला कुलदीप, शारदा वर्मा, उपासना साहू पूर्व पार्षद चारुलता पाण्डेय सामाजिक कार्यकर्ता भूमिका गुप्ता,श्रीलेखा,पुष्पलता देशमुख, लकी नायक,विकास साईपाल, ड्रोन साहू सही बड़ी संख्या में महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे l