छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की ओर लोकसभा में आज के...
असल बात न्यूज़.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की ओर लोकसभा में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित किया है और वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की कुछ कमियों को दूर करने का आग्रह किया है.
सदस्य विजय बघेल ने इन मुद्दे को सदन में शून्य काल के दौरान उठाया. उन्होंने सदन में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी के विशेष प्रयासों से उनके पूरे लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है. उन्होंने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की ओर सदन का विनम्रतापूर्वक ध्यान आकर्षित कराया तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत उनके लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुर्ग जिला स्वास्थ्य केंद्र में जच्चा बच्चा वार्ड का एक्सटेंशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में नवीन भवन का निर्माण करने और दुर्ग तथा बेमेतरा जिलों में वंचित उप स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान भारत योजना में सम्मिलित करने और लाभ दिलाने का आग्रह किया.
इस समय आसंदी पर सभापति साधना राय उपस्थित थी.