Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने का उठाया मुद्दा, कहा- निवेश और पर्यटन को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ में हवाई कनेक्टिविटी जरूरी

  नई दिल्ली.   सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान अहम मुद्दा उठाया. उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में हवाई सेवाओं...

Also Read

 नई दिल्ली. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान अहम मुद्दा उठाया. उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार और रायपुर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने के लिए संसद में प्रखर अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि यह समय की जरूरत है.

रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देना समय की मांग : सांसद बृजमोहन अग्रवाल

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ औद्योगिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से देश का एक उभरता हुआ राज्य है. यहां बाल्को, जिंदल, भिलाई स्टील प्लांट, हिंडाल्को, एनएमडीसी, एनटीपीसी जैसे कई बड़े उद्योग स्थापित हैं. इसके अलावा, राज्य में 32% आदिवासी और 12% अनुसूचित जाति समुदाय के लोग निवास करते हैं. रायपुर हवाई अड्डे से प्रतिमाह 60,000 से 70,000 रुपए लोग देश-विदेश की यात्रा करते हैं, साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय निवेशक छत्तीसगढ़ में निवेश के इच्छुक हैं.

किन्तु अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुपलब्धता के कारण निवेश की संभावनाओं को पूरी तरह से साकार नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि अगर रायपुर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया जाए और आवश्यक सुविधाएं, जैसे इमिग्रेशन ऑफिस, एक्साइज ऑफिस, कार्गो टर्मिनल, बेहतर पार्किंग और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जाए, तो इससे छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति को नया आयाम मिलेगा.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से रायपुर हवाई अड्डे को शीघ्र अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने और राज्य के प्रमुख शहरों- बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और जगदलपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार की मांग की. उन्होंने कहा कि यह सुविधा मिलने से छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुगम हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा और छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होने की दिशा में और अधिक मजबूती से आगे बढ़ेगा.