Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जीत हासिल करने से और अधिक कठिन है,अपनी जिम्मेदारियां को कर्मठता,ईमानदारी के साथ पूरा करना,आम लोगों की उम्मीद पर खरा उतरना.-- सांसद विजय बघेल

  जीत हासिल करने से और अधिक कठिन है,अपनी जिम्मेदारियां को कर्मठता,ईमानदारी के साथ पूरा करना,आम लोगों की उम्मीद पर खरा उतरना.-- सांसद विजय बघ...

Also Read

 









जीत हासिल करने से और अधिक कठिन है,अपनी जिम्मेदारियां को कर्मठता,ईमानदारी के साथ पूरा करना,आम लोगों की उम्मीद पर खरा उतरना.-- सांसद विजय बघेल

उतई, दुर्ग.

असल बात news.  

नगर पंचायत उतई के लिए आज खुशियों का दिन रहा..इस पंचायत की नई कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज पदभार ग्रहण किया. क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी हरबंस मिरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सांसद विजय बघेल और क्षेत्रीय विधायक ललित चंद्राकर की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कराया. इस अवसर पर बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र की जनता ने हम पर बड़ा भरोसा किया है अब हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम राजनीतिक विचारों से ऊपर उठकर सबके सुख-दुख में साथ देकर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करेंगे.उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना चुनाव जीतने से अधिक कठिन काम है. सांसद विजय बघेल ने वहां उपस्थित सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की  शुभकामनाएं भी दी.

उतई में शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती नरेंद्र साहू तथा पार्षदगण श्रीमती रामशिला नेताम, शोहेन्द्र राजपूत, राकेश साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, सतीश चंद्राकर, लता सोनवानी भीमसेन सिंह,विजयलक्ष्मी साहू द्वारिका साहू,खूबी साहू,शिव नारायण, देशमुख अनीता गढे, शिव ठाकुर संगीत रजक,सुनीता गौतम चंद्राकर इत्यादि ने शपथ ग्रहण किया. इस दौरान पूरी सभा भक्त माता कर्मा की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय, भारत माता की जय के जयघोष से गूंजती नजर आई. 

 सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन  में आगे कहा कि हमारे देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,पूरे देश में प्रत्येक वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए जिस तरह से काम कर रहे हैं वह हम सबके लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगा. उन्होंने विरोधियों को भी अपना बना लिया है. उन्होंने विकास करने में कभी किसी भी प्रदेश के साथ दुर्भावना नहीं की. इसी भावना के साथ स्थानीय स्तर पर हमें भी इसी आचरण को व्यवहार में लाना है.उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को आह्वान किया कि अब, वह सब, हर घर, हर परिवार,हर गली मोहल्ले को अपना मानकर सबके लिए समान सम्मान के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में जो हमारे विरोध में रहा होगा उन्हें कैसे अपना बनाना है इसे भी हमें सीखना होगा. चुनाव जीत जाने के बाद किसी के प्रति भी दुर्भावना रखने की भावना को त्याग देने से ही हमें आगे बढ़ने की में सफलता मिल सकती है. वहीं उन्होंने उपस्थित आम लोगों से भी आवाहन किया कि आप सभी ने चुनाव में जिस तरह से जीत दिलाने में सफलता दिलाई है वैसा ही आशीर्वाद काम करने में भी लगातार मिलते रहना चाहिए.

 इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि अब केंद्र से लेकर ग्रामीण स्तर तक पर हमारी चौपल इंजन की सरकार बन गई है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम लोग क्षेत्रीय विकास के लिए मिलजुल कर लगातार काम करेंगे और आम जनता की उम्मीद पर खराब करने का प्रयास करेंगे.

 कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का पुष्प कुछ भेंट का स्वागत किया गया. इस अवसर पर मंच पर पूर्व मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती नरेंद्र साहू, जिला भाजपा के अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जीवन साहू, श्रीमती गौरी चंद्राकर, टिकेंद्र हिरवानी, शैलेंद्र शिंदे मनोज सोनी दिलीप साहू बंटी हरमुख लालेश्वर साहू,,राजेश सिंह, नरेश पवार रंजना चंद्राकर, सीएमओ राजेंद्र नायक, इत्यादि उपस्थित थे. पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों अंकालू राम साहू राजेश नायक रवींद्र वर्मा आशीष भारती, इत्यादि ने अतिथियों का स्वागत किया.