नगर सैनिकों का न्यूनतम वेतन 19हजार 500 रू एवं अधिकतम मानदेय 21हजार 120 रुपए करने की स्वीकृति, पिछले एक साल से मिल रहा है इसका लाभ रायपुर ....
नगर सैनिकों का न्यूनतम वेतन 19हजार 500 रू एवं अधिकतम मानदेय 21हजार 120 रुपए करने की स्वीकृति, पिछले एक साल से मिल रहा है इसका लाभ
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
राज्य में नगर सैनिकों को न्यूनतम 19हजार 500 और अधिकतम 21हजार 120 रुपए मानदेय प्रदान किया जा रहा है. इन्हें इसके अलावा अन्य कोई भत्ता प्रदान नहीं किया जाता है. यह जानकारी विधानसभा में आज प्रदेश के नगर सैनिकों की नियुक्ति एवंम प्रदत्त मानदेय के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर लिखित उत्तर में सामने आई है.
सदन में सदस्य श्रीमती चातुरी नंद मैं इस संबंध में प्रश्न किया था कि प्रदेश में नगर सेवा के पदों की नियुक्तियों के नियम एवं शर्तें क्या-क्या है. नगर सैनिकों को मानदेय के रूप में कितनी राशि एवं किस -किस प्रकार का अन्य भत्ता एवं सुविधाएं दी जाती हैं? नगर सैनिकों के मामले में प्रति वर्ष 5% बढ़ोतरी का आदेश क्या राज्य शासन के द्वारा जारी किया गया था? आदेश है तो यह बढ़ोतरी कब-कब की गई है और किस आदेश के तहत बढ़ोतरी रोकी गई है.
उपमुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसका लिखित में उत्तर देकर साधन को बताया है कि प्रदेश में नगर सेवा के पदों पर नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ शासन गिरी विभाग द्वारा अनुमोदित होमगार्ड के स्वयं सैनिकों की भर्ती एवं पदोन्नति निर्देश 7 सितंबर 2011 के तक की जाती है. नगर सैनिकों को शासन द्वारा स्वयंसेवी महिला सैनिकों को 90 दिवस पर प्रसुति अवकाश देय है. शासकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समान नगर सैनिकों को यात्रा भत्ता का भुगतान किया जाता है. नगर सैनिकों को निशुल्क वर्दी किट सामग्री प्रदान की जाती है. नगर सैनिक एवं उसके आश्रित परिवार को शासन द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जाता है. नगर सैनिकों को एक वर्ष सेवा पूर्ण करने पर एक माह का अतिरिक्त मानदेय अनुकंपा प्रदान किया जाता है. नगर सैनिक स्वयंसेवी हैं अत: नगर सैनिकों को पीएफ की पात्रता नहीं है.
गृह मंत्री विजय शर्मा ने अपने लिखित उत्तर में बताया है कि स्वयंसेवी नगर सैनिकों को देव मानदेय एवं राशन व्यय में 5% वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की गई है. और इसके अनुसार समय-समय पर मानदेय में वृद्धि की गई है. छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग के द्वारा 30 में 2023 को नगर सैनिकों का न्यूनतम वेतन 19हजार 500 रू एवं अधिकतम मानदेय 21हजार 120 रुपए करने की स्वीकृति प्रदान करने की गई है.