उतई,दुर्ग.. असल बात news. गर्मी के दिन आ रहे हैं और गर्मी के दिनों में पानी की समस्या गहरा जाने की आशंका हमेशा बनी रहती है. नगर पंचायत क्ष...
उतई,दुर्ग..
असल बात news.
गर्मी के दिन आ रहे हैं और गर्मी के दिनों में पानी की समस्या गहरा जाने की आशंका हमेशा बनी रहती है. नगर पंचायत क्षेत्र उतई में इस बार पानी की समस्या से निपटने अभी से व्यवस्था बनानी शुरू कर दी गई है. पंचायत की न निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती साहू ने बताया है कि आम लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाना हम लोगों की सबसे पहली प्राथमिकता है और हम लोग इस दिशा में काम कर रहे हैं. यहां के कुछ क्षेत्र हैं जो पानी की समस्या से अधिक प्रभावित हैं वहां टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति करनी शुरू कर दी गई है. उच्च जल क्षमता वाली नई पानी की टंकी से भी शीघ्र पानी की आपूर्ति करना शुरू कर दिया जाएगा. यह कार्य आगामी 6- 7 महीने के भीतर शुरू हो जाने की संभावना है.
नगर पंचायत उतई क्षेत्र में भी मतदाताओ ने सत्ता में परिवर्तन किया है और यहां इस बार भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदारी दी है. यहां श्रीमती सरस्वती साहू पंचायत की नई अध्यक्ष निर्वाचित हुई है.अब यहां पेयजल जैसी समस्याओं से निपटना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने असल बात न्यूज़ से चर्चा करते हुए बताया है कि अभी गर्मी के दिन आ रहे हैं और यहां के कुछ क्षेत्र में इस समय पानी की गंभीर समस्या पैदा हो जाती है. यहां के वार्ड 14, 15 और वार्ड 11 पेयजल की समस्या से अत्यधिक प्रभावित रहे हैं इन वार्ड में इस समस्या को दूर करने के लिए अभी टैकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है. इससे यहां पानी की समस्या को काफी हद तक हल किया गया है.
उन्होंने बताया कि हम, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग के अमृत जल मिशन योजना के तहत निर्मित पानी टंकी से भी पानी आपूर्ति करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं.इसके लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है. अभी भारत माता परियोजना का काम चलने की वजह से अमृत जल मिशन की कहीं- कहीं पाइपलाइन टूट फूट जाने से यह पानी आपूर्ति बाधित है. इसके मरमत का काम भी शीघ्र शुरू कर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए हम एक टैंकर भी खरीदने जा रहे हैं.
श्रीमती सरस्वती साहू ने बताया कि हम, हम आम लोगों को राशन भी सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रहे हैं. अब क्षेत्र की राशन दुकान सुबह 9:00 से 5:00 बजे तक प्रतिदिन खुलेगी. पहले आप प्रतिदिन नहीं खुलती थी और उसके खुलने के समय सुबह सिर्फ 6 से 11:00 तक का था. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अपराधों में भी बढ़ोतरी हुई है. इसकी रोकथाम के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं.