Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, March 29

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का ठहरना अब मुश्किल, रोज चल रहा है 'पड़ताल अभियान' और हो रही है मुठभेड़, सुरक्षा बल की टीम प्रत्येक मुठभेड़ में बना रही हैं निशाना, आज मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों का शव बरामद होने की खबर

छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़.   छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के पांव अब क्या उखड़ने लगे हैं ? अथवा माओवादियों के पाँव क्या, यहां इतनी गहराई तक भीतर...

Also Read


छत्तीसगढ़ .

असल बात न्यूज़.  

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के पांव अब क्या उखड़ने लगे हैं ? अथवा माओवादियों के पाँव क्या, यहां इतनी गहराई तक भीतर है कि उन्हें उखाड़ पाना बहुत कठिन है ? इन प्रश्नों के बीच राज्य में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ लगातार जारी है और इसमें बार-बार नक्सलियों को ही नुकसान पहुंचने के समाचार आ रहे हैं. राज्य में पिछले 1 वर्ष के भीतर 300 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है तो बड़ी संख्या में नक्सली गिरफ्तार भी किए गए हैं और  इन कार्रवाइयों के बीच आत्म समर्पण कर देने वाले नक्सलियों की भी काफी संख्या है. हम यहां यह भी बताना  चाहेंगे कि नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की पल -पल की पूरी रिपोर्ट,दिल्ली तक पहुंच रही है. आज भी सर्चिंग पर निकली सुरक्षा बलों की  टीम से माओवादियों की मुठभेड़ हो गई है जिसमें अब तक तीन नक्सलियों  को मार गिराए जाने की खबर है उनका शव बरामद कर लिया गया है.इन समाचारों के बीच एक खबर यह भी है कि नक्सलवाद के संचालन में लगे "बड़े लोग" अब शहरी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं और वहां अपना ठिकाना बनाने लगे हैं. यह स्थिति आगे चलकर और घातक साबित हो सकती है जिसके लिए अलग से पहचान अभियान चलाना जरूरी हो जाएगा.

 

 ताज प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बल की टीम अब प्रतिदिन नक्सलवाद के विरुद्ध  अभियान चला रही है. सुरक्षा बल की टीम ज़िला दंतेवाड़ा  और बीजापुर   के सरहदी  क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर आज भी  निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़  शुरू हो गई है. और समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. अधिकृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान आज  सुबह 08 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच   लगातार  फायरिंग  जारी है  l

⚫ मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 03 नक्सलियों के शव बरामद l

 ⚫ क्षेत्र में मुठभेड़ &  सर्चिंग जारी है ।

*माओवाद आतंक से मुक्त होने वाले पंचायत को एक करोड़ की निर्माण कार्य की मिलेगी तत्काल स्वीकृति* -उपमुख्यमंत्री

*बस्तर की संस्कृति पूरी दुनिया में सबसे महान संस्कृति है

*देशद्रोह को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

*संभाग स्तरीय आयोजन दंतेवाड़ा में होगा जिसमें देश-दुनिया के लोग पहुंचेंगे

छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री श्री विजय शर्मा बस्तर पंडुम के बीजापुर जिला स्तरीय आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि बस्तर की संस्कृति पूरी दुनिया में सबसे महान है जिसे संजोए रखने संरक्षित एवं संवर्धित करने का ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पहल से पूरे देश -दुनिया में बस्तर की संस्कृति को अलग पहचान मिल रही है। बस्तर पण्डुम का ब्लॉक एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद 01 अप्रैल से 03 अप्रैल तक संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दंतेवाड़ा में होगा जिससे प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्रीगण एवं देश-विदेश के लोग हमारी सभ्यता, संस्कृति और पांरपरिक विधाओं को देखने आएंगे ऐतिहासिक और भव्य आयोजन होगा जिसमें बीजापुर के समस्त जनता को आमंत्रित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की।

वहीं बीजापुर जैसे खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जिले में लाल आतंक को जड़ से मिटाने अमन चैन और शांति का वातावरण निर्मित करने के लिए कहा कि समूचे बस्तर को लाल आतंक से मुक्त होना चाहिए इस लाल आतंक ने किसी को कुछ नहीं दिया, अभी हर जिले के हर पंचायत से युवाओं को रायपुर घुमाने ले जाया गया। हर एक पंचायत के युवाओं से खड़े होकर बात करता हूं। मुझे आश्चर्य होता है और दुख है इस बात का कि बीजापुर के अंदरूनी क्षेत्र के बच्चे 25 वर्ष के हो गए हैं लेकिन कभी टीव्ही नहीं देखे हैं कोई जगदलपुर नहीं पहुंचा है कोई रायपुर नहीं पहंुचा है स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी, सड़क, बिजली, मोबाईल टावर यह बुनियादि चीजें है इसे गांव-गांव तक पहुंचाना चाहिए कोई इसे क्यो रोक कर रखेगा।

नक्सली जिनके खुद के बच्चे विदेश में पढ़ते हैं गांव में छोटा सा स्कूल नहीं बनाने देते जिसके गांव के बच्चे पढ़ सके। सारे गांव के उन्नति और विकास को रोक कर रखा है और इस बात का विश्वास रखे कि माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री का स्पष्ट कहना है कि मार्च 2026 तक नक्सलियों का समापन पूरे देश में होकर रहेगा।

जो भी पंचायत अपने पंचायत के भटके हुए जो भी लोग होंगे विभिन्न कारणों से संघटनों से जुड़े हुए उनका काम करते हैं। ऐसे सारे लोगो का कोई प्रकरण नही बनेगा और ग्राम पंचायत में प्रस्ताव करते है कि उनका गांव माओवाद और लाल आतंक से मुक्त हुआ तो उस पंचायत को तत्काल एक करोड़ का निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जाएगी। उस पंचायत में विद्युत, मोबाईल नेटवर्क तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा। पुलिस की बड़ी कार्यवाही चल रही है और उस पूरी कार्यवाही के बीच में सरकार की तरफ से सरकार एक गोली नही चलाना चाहती मुख्यधारा में आ जाएं मुख्यधारा में आने पर सभी सुविधाएं मिलेगी अगर किसी ने आतंक का रास्ता नहीं छोड़ा तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। देशद्रोह को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।