बेमेतरा . असल बात news. बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवनारा के नवनिर्वाचित सरपंच लोकेश साहू ने अपने ग्राम पंचायत पंच के समस...
बेमेतरा .
असल बात news.
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवनारा के नवनिर्वाचित सरपंच लोकेश साहू ने अपने ग्राम पंचायत पंच के समस्त प्रतिनिधियों के साथ विधायक दीपेश साहू से मुलाकात कर गांव की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नेवनारा गांव में तीन नए बोर खनन की मांग रखी, ताकि जल समस्या का समाधान किया जा सके।
मुलाकात के दौरान सरपंच लोकेश साहू के साथ हरिचंद साहू, रामलाल यदु, सत्तू वर्मा, देवादास गेंडरे, अशोक यादव, नितेश साहू, बृजमोहन साहू, फेकन साहू, जानकी साहू, टिकेश्वरी निषाद, गायत्री वर्मा, पंचवती यदु, राधिका यादव, नीरा लहरे सहित अन्य पंचगण मौजूद रहे।
विधायक दीपेश साहू ने सभी का आत्मीय स्वागत किया और नवनिर्वाचित सरपंच को भाजपा गमछा पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित विभाग से चर्चा कर गांव में नए बोर खनन की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही, उन्होंने क्षेत्र के विकास से जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया।