सदस्या हर्षिता ने शिकायत कि, नगर पालिका चुनाव में महतारी वंदन योजना का दुरुपयोग किया गया है छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़. महिला एवं बाल व...
सदस्या हर्षिता ने शिकायत कि, नगर पालिका चुनाव में महतारी वंदन योजना का दुरुपयोग किया गया है
छत्तीसगढ़ .
असल बात न्यूज़.
महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान विधानसभा में आज महतारी वंदन के बारे में कई सारी चर्चायँ हुई. कुछ सदस्यों ने योजना की राशि बढ़ाने का मुद्दा उठाया तो कई सदस्यों ने जिन पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है,हितग्राहियों की सूची में उनका नाम भी शामिल करने का भी आग्रह किया. इस दौरान सदस्य श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल ने चौंकाने वाली बात का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि डोंगरगढ़ में अभी नगर पालिका चुनाव के दौरान बताया कि महतारी वंदन योजना के नाम से मतदाताओं को प्रभावित किया गया. वोट नहीं देने पर महतारी वंदन का पैसा नहीं दिलाने की धमकी दी गई.
श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल ने महतारी वंदना योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना में सबसे अधिक भ्रष्टाचार हो रहा है तथा गड़बड़ी की जा रही है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि नगर पालिका के चुनाव के दौरान डोंगरगढ़ में मां काली मंदिर योजना के नाम से महिला मतदाताओ को ड़राया धमकाया गया. मतदाताओं से कहा गया कि वोट नहीं देंगे तो महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं मिलेगा. महतारी मतदान योजना की सरकार की विशेष योजना है उसमें ऐसी गड़बड़ी की गई है.
सदन में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इन शिकायतों पर आपत्ति की. उन्होंने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता. ऐसा संभव ही नहीं है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता. श्रीमती हर्षिता ने कहा कि इस महीने महतारी वंदन का पैसा कई महिलाओं को मिला है और कई को नहीं मिला है. इससे गड़बड़ी साफ दिख रही है.