नया रायपुर, छत्तीसगढ़ असल बात न्यूज़. नया रायपुर में नया विधानसभा भवन अब तेजी से आकर ले रहा है.आप विश्वास कर सकते हैं कि यह विधानसभा भ...
नया रायपुर, छत्तीसगढ़
असल बात न्यूज़.
नया रायपुर में नया विधानसभा भवन अब तेजी से आकर ले रहा है.आप विश्वास कर सकते हैं कि यह विधानसभा भवन काफी आकर्षक नजर आएगा. यह भवन मंत्रालय और संचालनालय के सीधे सामने बन रहा है. अब इसका कार्य तेजी से पूर्णता की ओर बढ़ रहा है.
नया रायपुर धीरे-धीरे आबाद हो रहा है. लगभग सभी शासकीय कार्यालय यहां पहुंच गए हैं. हांलाँकि प्रदेश के मुख्यमंत्री अभी पुराना रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में ही रहते हैं लेकिन नया रायपुर में भी उनके निवास का उद्घाटन हो गया है. वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े यहां निवास करने लगे हैं. इस तरह से तमाम शासकीय गतिविधियां नया रायपुर से ही संचालित होने लगी है.
और एक महत्वपूर्ण बात है कि नया रायपुर तक यात्री ट्रेन भी चलने लगी है. अब विधानसभा भवन के उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा है. इसका कार्य भी तेजी से पूर्णता की ओर है.