रायपुर . असल बात न्यूज़. सब्जी खरीदने में मोल-भाव करने को लेकर विवाद शुरू हुआ,तो सब्जी बेचने वाले ने हाथ-मुक्का से मारपीट करते हुए गला ...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
सब्जी खरीदने में मोल-भाव करने को लेकर विवाद शुरू हुआ,तो सब्जी बेचने वाले ने हाथ-मुक्का से मारपीट करते हुए गला दबाकर जमीन पर पटक दिया. मामूली विवाद में पीड़ित की मौत हो गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांच पंचनामा के दौरान पाया कि 22 मार्च को कामाख्या नारायण सिंह सब्जी खरीदने आरोपी के सब्जी दुकान बंजारी मंदिर के बाजू सब्जी बाजार मे सब्जी खरीदने गया था मृतक द्वारा सब्जी का मोल भाव करने लगा इसी दौरान आरोपी रेशम ढीमर उर्फ गोलू ढीमर उर्फ भोलू ढीमर गुस्से में आकर गाली गलौच करने लगा। गाली गलौच करने से मना करने पर आरोपी द्वारा कामाख्या नारायण सिंह को हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए दाहिने हाथ से गले को दबाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसके सिर में चोट आयी, जिसे ईलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल ले गये जहां पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.
पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा सिर में आयी चोट के कारण मौत होना लेख करने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।