भिलाई. असल बात news. सेंट थॉमस महाविद्यालय में सिविल सर्विस एस्पिरेंट क्लब द्वारा सिविल सर्विस परीक्षा सबंधी प्रारंभिक तैयारी एवं कोर्स ...
भिलाई.
असल बात news.
सेंट थॉमस महाविद्यालय में सिविल सर्विस एस्पिरेंट क्लब द्वारा सिविल सर्विस परीक्षा सबंधी प्रारंभिक तैयारी एवं कोर्स के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सिविल सर्विस एवं यूपीएससी की तैयारी एवं परीक्षा के विभिन्न चरणों की जानकारी प्रदान करना था|
सिविल सर्विस एस्पिरेंट क्लब की संयोजक डॉ शीजा वर्की ने सभी अतिथियों का स्वागत किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने सिविल सर्विस के कोर्स के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि एक छात्र में परीक्षा में सफल होने के लिए लगन, दृढ़ता एवं कठिन परिश्रम की भावना होनी चाहिए| महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी एस वर्गीस ने छात्रों को अपनी पढ़ाई के प्रति ध्यान केंद्रित करने एवं निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी| महाविद्यालय की अधिष्ठाता अकादमिक डॉ देबजानी मुख़र्जी ने छात्रों को अपना आत्म विश्वास बनाये रखने एवं ईमानदारी से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री विनय सिंह ने सिविल सर्विस परीक्षा महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस क्षेत्र में नौकरी करते हुए छात्रों को देश विकास में भागीदार बनने का सुनहरा अवसर मिलता है| उन्होंने परीक्षा के रिजल्ट, तथा प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा के ढांचें का वर्णन किया एवं व्यक्तिगत परीक्षा का महत्त्व भी बताया| उन्होंने नियमित रूप से प्रमुख समाचार पत्रों को पढ़ने एवं सदैव करेंट अफेयर्स की जानकारी रखने के लिए छात्रों को प्रेरित किया| कार्यक्रम के दौरान श्री विनय सिंह ने छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंकाओं का भी समाधान किया| कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे|
कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ती संतोष ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन एम. कॉम. की छात्रा अर्शिया मरियम कुरियन ने दिया|