दुर्ग . असल बात न्यूज़. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक ज्ञान के साथ राजनीतिक जागरूकता क...
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक ज्ञान के साथ राजनीतिक जागरूकता की ओर बढ़ने का आव्हान करते हुए कहा है कि भारत देश, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और हमारे देश के बच्चे,दुनिया में लोकतंत्र को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.ऐसे में छात्र-छात्राओं को राजनीतिक ज्ञान के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए.शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने यह बातें कही है. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल देश के सांसद और विधायक बनेंगे.राजनीतिक ज्ञान का हमारा आधार मजबूत होगा तो हमें सफलता की और बहाने से कोई नहीं रोक सकेगा.
आज संसद बने साइंस कॉलेज में सांसद विजय बघेल ने प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सांसद के रूप में के रूप में शपथ ग्रहण करते हुए भी देखा और उनकी चर्चाओं को भी सुना. उल्लेखनीय के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार देशभर में महाविद्यालय में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसकी प्रतियोगिता में चुने गए प्रतिभागीय छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शन करने के लिए चयन किया जाता है. इसी कड़ी में साइंस कॉलेज दुर्ग में भी यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है.
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मुझे लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में सदस्य के रूप में दूसरी बार चुने जाने का अवसर मिला है. संसद में कई सारे मुद्दों पर चर्चा होती है देश की आंतरिक समस्याओं और बाहय मुद्दों पर भी चर्चाएं होती हैं. सत्ता पक्ष के सदस्यों की संख्या संसद में अधिक होती है लेकिन आसंदी से स्पीकर विपक्ष के सदस्यों को भी पर्याप्त अवसर और संरक्षण देते हैं जिससे ही हमारे देश में लोकतंत्र मजबूत हो रहा है. अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार में तो विपक्ष के सदस्यों की परी राइस मिल जाती है और विपक्ष के सदस्यों के विचार सुझाव प्रयुक्त होने पर कई बार निर्णय भी बदल दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दिव्य सोच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विपक्ष के सदस्यों को बार-बार आवान किया है कि वे सब सिर्फ विरोध करने के लिए ही, विरोध ना करें बल्कि अच्छे सुझाव दें और विपक्ष की ओर से अच्छे सुझाव आते हैं तो उन पर काम भी किया जाता है.
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों में हिस्सा लिया. मंच पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अजय सिंह. विषय विशेषज्ञ डॉक्टर बी एन मेश्राम, कोऑर्डिनेटर राजेंद्र मेहता भी उपस्थिति थे. सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर आज दिल्ली के छात्र-छात्राओं और स्टाफ के सदस्यों से जल संरक्षण के लिए भी पहल करने के अपील की उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी विभिन्न स्थानों पर अभी भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है. इससे कृषि कार्य के साथ आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. अभी भीषण गर्मी के दिन बचे हुए हैं और आने वाले दिनों में यह स्थिति और विकट हो जाने की आशंका है.सभी ने जल संरक्षण की दिशा में काम करने का संकल्प किया.