खुर्सीपार में महिला गारमेंट फैक्ट्री का निर्माण मई 2025 तक पूर्ण होने की संभावना, बिग्स इंडिया करेगी इसका संचालन रायपुर . असल बात news. भिल...
खुर्सीपार में महिला गारमेंट फैक्ट्री का निर्माण मई 2025 तक पूर्ण होने की संभावना, बिग्स इंडिया करेगी इसका संचालन
रायपुर .
असल बात news.
भिलाई के खुर्सीपार में निर्माणाधीन महिला गारमेंट फैक्ट्री का निर्माण कार्य प्रस्तावित 6 महीने के भीतर पूरा नहीं करने तथा बीच में ही काम रोक देने से ठेकेदार को नोटिस जारी की गई है. इस फैक्ट्री का निर्माण हो जाने पर इसका संचालन बिग्स इंडिया के द्वारा किया जाएगा.
विधानसभा में एक प्रश्न पर लिखित में यह उत्तर सामने आया है. इस संबंध में सदस्य देवेंद्र यादव ने सवाल उठाया है. यह प्रश्न करते हुए उन्होंने पूछा कि भिलाई नगर विधानसभा के खुर्सीपार क्षेत्र में निर्माणाधीन महिला गारमेंट्स फैक्ट्री की वर्तमान स्थिति क्या है..? इसका निर्माण कब तक पूरा होकर फैक्ट्री का संचालन शुरू हो पाएगा..? क्या फैक्ट्री का संचालन नगर पालिका महिला द्वारा किया जाएगा.?
इसका जवाब देते हुए विभागीय मंत्री उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया है कि महिला गारमेंट फैक्ट्री की निविदा 6 में 2023 को जारी की गई थी तथा 28 जून 2023 को कुणाल बिल्डर्ष भिलाई को कार्यादेश जारी किया गया. कार्य सिर्फ 6 माह में पूर्ण किया जाना था लेकिन ठेकेदार के द्वारा कार्य बंद करने के कारण नोटिस जारी किया गया. 15 नवंबर 2024 से यह कार्य प्रणव प्रारंभ किया गया जिसे 31 मई 2023 तक पूर्ण किया जाएगा.
विभागीय मंत्री श्री साव ने बताया है की फैक्ट्री के संचालन हेतु बिग्स इंडिया कंपनी को कार्यादेष जारी किया जा चुका है. फैक्ट्री के निर्माण के बाद इसके द्वारा फैक्ट्री का संचालन किया जाएगा.