दुर्ग . असल बात news. नगर पंचायत साजा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिमांशु वर्मा और वहां के पार्षदों ने आज शपथ ग्रहण कर लिया. क्षेत्र के अनुविभाग...
असल बात news.
नगर पंचायत साजा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिमांशु वर्मा और वहां के पार्षदों ने आज शपथ ग्रहण कर लिया. क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रात्रे ने नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल, साजा विधायक ईश्वर साहू,पूर्व विधायक लालचंद बाफना विशेष रूप से उपस्थित थे. सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगरीय निकाय और ग्रामीण निकाय के चुनाव में आम जनता ने भाजपा के प्रति भरोसा व्यक्त किया है.अब हमें भी आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम करना होगा. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने आम लोगों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाये शुरू की है.हमें प्रत्येक वर्ग के लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए काम करने की जरूरत है.
इस अवसर पर दाखिनेश्वर पीठाधीश्वर, राजीव लोचन महाराज,लाल शौर्यजीत सिंह, राजा साहब साजा,अधिवक्ता विनोद शर्मा प्रभारी,हरीशंकर तिवारी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष,ईश्वर पटेल पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य, तथा सभी पार्षद गण सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
नगर पंचायत थान खमरिया की अध्यक्ष और पार्षदों में भी किया शपथ ग्रहण
इसी के साथ नगर पंचायत थान खमहरिया की नई कार्यकारिणी की अध्यक्ष अनीता चंदन अग्रवाल और पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण कर लिया है. यहां भी क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रात्रे ने सभी को शपथ दिलाई. कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल और विधायक ईश्वर साहू भी शामिल हुए. उनके साथ
दाखिनेश्वर पीठाधीश्वर राजीव लोचन महाराज भी उपस्थित थे