भिलाई. असल बात news. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर यहां जीवनदान सेवा संस्था और कालीबाड़ी समिति सेक्टर 6 के संयुक्त त...
भिलाई.
असल बात news.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर यहां जीवनदान सेवा संस्था और कालीबाड़ी समिति सेक्टर 6 के संयुक्त तत्वावधान में महिला समूह आत्मरक्षा टेक्निकल ट्रेनिंग तथा महिला बालिका स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में सांसद धर्मपत्नी श्रीमती रजनी विजय बघेल मुख्य अतिथि थी. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाए सशक्त बनेंगी, शक्तिपूर्ण बनेगी तभी देश का,समाज का,परिवार का वास्तविक विकास हो सकेगा.
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्रीमति रजनी बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि महिलाओं को जागरूक करने, उनके ज्ञान शक्ति में वृद्धि करने के लिए आज ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना अत्यंत आवश्यक हो गया है.यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में निश्चित रूप से आवश्यक हैँ. महिलाओं को आत्म रक्षा गुण सीखने चाहिए जिससे उनका आत्मबल, आत्मविश्वास बढ़ेगा l आज वर्तमान परिस्थिति में महिलायें प्रत्येक क्षेत्रों में चाहे वह गांव के पंच से लेकर देश के प्रेजिडेंट (राष्ट्रपति) तक महिलाएं देश का प्रतिनिधित्व कर देश को गौरवान्वित कर रही हैँ. आधुनिक युग में महिलायों की जागरूकता महिला समाज को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य करना सराहनीय कार्य है, उन्होंने आयोजनकर्ताओं को महिलाओं की क्षमता में बढ़ोतरी के लिए इस के लिए धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं व्यक्ति की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति विनीता पाण्डेय, विशेष अतिथि के रूप में समाज सेविका श्रीमति लता ऋषि चंद्राकर,श्रीमति गायत्री, स्वीटी कौशिक जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, किरण बाला,श्रीमती पिंकी सिन्हा, ममता गोस्वामी, नीतू कुशवाहा, टिसा नायक, सपना, सुमन सोनी, सुगन्धि सोनी, नायसा चंद्राकर, मुकेश सोनी,श्री टीकम साहू,मनीष सोनी, देवेंन्द्र नाहक, योगेश्वर मानिकपुरी,मंच संचालक ज्योति चंद्राकर ने किया.