Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Live,आज बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है सांसद विजय बघेल का जन्मदिन, दूर-दूर से कार्यकर्ता,और समर्थकआ रहे हैं बधाइयां और शुभकामनाएं देने उनके निवास पर

सांसद विजय बघेल का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया  दूर-दूर से कार्यकर्ताओ,और समर्थकों ने आकर जन्मदिन की दी बधाइयां शुभकामनाएं, पूरे दिन लगा...

Also Read












सांसद विजय बघेल का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया  दूर-दूर से कार्यकर्ताओ,और समर्थकों ने आकर जन्मदिन की दी बधाइयां शुभकामनाएं, पूरे दिन लगा रहा बधाई देने वालों का ताँता 

दुर्ग,भिलाई.

असल बात news. 

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल का जन्मदिन,उनके समर्थको. और कार्यकर्ताओं के द्वारा आज अत्यंत धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर उन्हें बधाइयां शुभकामनाएं देने लोंगों का दिन भर ताँता लगा रहा. सांसद विजय बघेल को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देने लोग सुबह से ही उनके निवास पर पहुंचने लगे थे जा रहा है. दुर्ग जिले के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्यगण, विभिन्न जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्यगण, विभिन्न नगर निगमों के महापौर व पाषर्दगण ने यहां पहुंचकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम सेवापूर्ण और रचनात्मक आयोजित किए गए थे.कहीं उन्हें लड्डुओं से तौला गया, तो कहीं रक्तदान कैंप लगाया गया है.सांसद विजय बघेल ने सुबह सर्वप्रथम विभिन्न मंदिरों में जाकर प्रार्थना की और देवी देवताओ से आशीर्वाद लिया और क्षेत्र के मंगल की कामना की .







सांसद विजय बघेल ने आज अपने जन्म दिवस के सुअवसर पर 
विभिन्न मंदिरों में जाकर दिन की शुरुआत  पूजा पाठ के साथ की. उन्होंने श्री भ्रदे्श्वर महाकाल शिव मंदिर सेक्टर 05 भिलाई  मंदिर मैं विधिवत पूजा पाठ के साथ वहां के नवनिर्मित भवन हाल का लोकार्पण किया. वहां मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनके जन्मदिन के अवसर पर महापुजा , महाआरती, महाप्रसाद वितरण का भी आयोजन किया था.वहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के साथ पुजा अर्चना की. मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने साथ में केक काटा व उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. वे सेक्टर 5 में ही स्थित गणेश मंदिर,जगन्नाथ मंदिर में भी गए तथा अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के साथ पुजा अर्चना करने के बाद वापस अपने घर पहुंच कर  गौ माता की पूजा अर्चना कर उन्हें खिचडी का प्रसाद खिलाया तथा गौ माता से आशीर्वाद लिया. रंगोली के कलाकारों ने उनके निवास स्थान पर उनकी अद्भुत रंगोली भी बनाई थी. उन्होंने इस रंगोली की तारीफ करते हुए कलाकार और उनकी कला कृति की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाइयां दी.  














 
आप इन चित्रों में देख सकते हैं कि सांसद विजय बघेल के स्थानीय सेक्टर 5 स्थित निवास पर उनके जन्मदिन के अवसर पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ लगने लगी थी, यह भीड़ अपने सांसद का स्वागत करने में पहुंची थी,उन्हें बधाईयां देने पहुंची थी, उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंची थी. यह लोग, भिलाई दुर्ग, पाटन के ही नहीं, पूरे लोकसभा क्षेत्र से यहां आए थे. इसमें बेमेतरा से आए हुए भी कार्यकर्ता थे,बेरला के भी लोग थे. देवकर,साजा के लोग भी थे. अहिवारा के विधायक डोमनलाल कोरसेवाडा, दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित यादव, और वैशाली नगर के विधायक रितेश सिंह, नगर निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार, जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष कीर्ति नायक, जिला जनपद पंचायत सदस्य राजेश नीलम चंद्राकर, श्रीमती शैलेंद्री मंडावी, बेमेतरा की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती योगेश तिवारी  ने उनसे मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी है.






 एक दिन पहले होली का त्यौहार था. लोगों ने यह पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाया है. उसके दूसरे दिन सांसद विजय बघेल का जन्मदिन मनाया जा रहा है. लेकिन यहां उन्हें बधाइयां देने वाले पहुंचने वाले लोगों, उनके कार्यकर्ताओं समर्थकों में कोई थकान नहीं दिख रही है. पूरा जोश बरकरार है भारी उत्साह दिख रहा है. अभी-अभी नगर पालिका जामुल के पूर्व अध्यक्ष रेख राम बंछोर अपने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ यहां पहुंचे हैं और उन्होंने भी सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर उन्हें बधाइयां दी हैं शुभकामनाएं दी हैं.