0 सांसद विजय बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल , ग्रामीणों की मांगों पर कुछ निर्माण कार्यों को भी दी स्वीकृ...
0 सांसद विजय बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल,ग्रामीणों की मांगों पर कुछ निर्माण कार्यों को भी दी स्वीकृति
पाटन दुर्ग.
असल बात news.
पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रूही में सामुदायिक भवन का निर्माण होगा.सांसद विजय बघेल ने इसके लिए 20 लाख रुपए के सामुदायिक भवन की स्वीकृति दी है.
सांसद विजय बघेल आज पाटन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. ग्राम रूही में वह फाग प्रतियोगिता में शामिल हुए और वहीं उन्होंने ग्रामीण जनों को उक्त निर्माण कार्य के स्वीकृत होने के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे वेद पुराणों में विभिन्न देवी देवताओं का उल्लेख है जिनमें शक्ति है. इस प्रतियोगिता में रंगमंच के कलाकार जो आकर्षक प्रस्तुतियां दे रहे हैं उससे हमारे मन में भक्ति जागृत होती है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि ऐसी कार्यक्रमों से हमारे घर परिवार समाज में सुख समृद्धि और शांति आए,और चहुओर खुशियों का प्रकाश फैले .
सांसद विजय बघेल वहीं ग्राम छाटा में कर्मा जयंती समारोह में भी शामिल हुए. यहां उन्होंने सभी ग्रामीणों को कर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता कर्मा के भक्ति शक्ति साधना और समर्पण से साहू समाज में समृद्धि और खुशहाली आई है. हमारी प्रार्थना है कि भक्त माता कर्मा देवी जी की कृपा हम सब पर,हमारे समाज पर हमारे परिवार पर हमेशा बनी रहे. केशव सरकार गांव के वरिष्ठ जनों के द्वारा उनसे यहां बाउंड्री वॉल तथा हटा के निर्माण का आग्रह किया गया जिस पर उन्होंने बाउंड्री वॉल के लिए एस्टीमेट बनाकर जानकारी देने को कहा है.