रायपुर . असला बात न्यूज़. राज्य में छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल रायपुर परिषद कार्यरत एवं प्रभावी है और इसकी अनुमति से छह कोर्स चलाए जा रह...
रायपुर .
असला बात न्यूज़.
राज्य में छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल रायपुर परिषद कार्यरत एवं प्रभावी है और इसकी अनुमति से छह कोर्स चलाए जा रहे हैं. इन कोर्स की परीक्षाएं निर्धारित समय पर संपन्न कराई जा रही हैं. इन कोर्सेस में वर्ष 2024=25 के दौरान लगभग 746 स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया गया है.
सदस्य पुरंदर मिश्रा के प्रश्न उत्तर लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लिखित में उक्त उत्तर दिया है. सदस्य पूरन्दर मिश्रा ने इस संबंध में प्रश्न पूछा था कि राज्य में छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल रायपुर का कब गठन किया गया है और इसका उद्देश्य क्या है? इस काउंसिल में कौन-कौन से कोर्स चलाए जा रहे हैं एवं वर्ष 2024= 25 में कितने कितने छात्रों को एडमिशन दिया गया है. कोर्स की परीक्षाएं क्या निर्धारित समय में संपन्न कराई जा रही हैं अथवा नहीं ?
इसका उत्तर देते हुए विभागीय मंत्री ने लिखित में विधानसभा को बताया है कि छत्तीसगढ़ सह चिकित्सकीय परिषद अधिनियम 2001 के अनुरूप परिषद कार्यरत एवं प्रभावी है. शिक्षा के क्षेत्र में किसी सह चिकित्सकीय निकाय या संस्था को चार्टर प्रदान करने के संबंध में राज्य सरकार को सलाह देना,किसीभी सहचिकित्सकीय संस्था का परीक्षण करना या निरीक्षण करवाना,परीक्षा स्तर की एकरूपता बनाए रखना परिषद का मुख्य उद्देश्य है.
छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल रायपुर से अनुमति प्राप्त 6 कोर्स चलाए जा रहे हैं पैथोलॉजी 1 वर्षीय टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स, एक्स-रे एक वर्षीय टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स, ओटी 1 वर्षीय टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स, ऑर्थो और ड्रेसर 1 वर्षीय टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स, इसीजी एंड आईसीयू 1 वर्षीय टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स और नेत्र सहायक 2 वर्षीय टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स संचालित है