भिलाई. असल बात news. सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्रबंधन विभाग ने छात्रों को उद्योग जगत का वास्तविक अनुभव प्रदान करने के लिए राजनांदगाव स्थि...
सेंट थॉमस महाविद्यालय के प्रबंधन विभाग ने छात्रों को उद्योग जगत का वास्तविक अनुभव प्रदान करने के लिए राजनांदगाव स्थित आईबी समूह के एबीस प्लांट का ओद्योगिक भ्रमण किया| उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय का प्रबंधन विभाग समय समय पर छात्रों को उद्योग जगत की वास्तविक मांग का अनुभव प्रदान करने के लिए इस प्रकार के भ्रमण आयोजित करता रहता है|
भ्रमण के दौरान आईबी समूह की एचआर हेड सुश्री संगीता सरकार ने देशव्यापी स्तर पर आईबी समूह के ओद्योगिक संस्थानों की जानकारी प्रदान की एवं कपनी द्वारा उत्पादित तेल, तथा मछली एवं विभिन्न प्रकार के पशु उत्पादों की जानकारी प्रदान की| प्रारंभिक परिचय के पश्चात् छात्रों ने एडमिन हेड श्री अनुराग सिंह के मार्गदर्शन में पूरे एबीस प्लांट का भ्रमण किया| महाविद्यालय के प्रशासक डॉ पी एस वर्गीस ने प्रबंधन विभाग को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अपनी शुभकामनायें दी| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहता है| इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सूसन आर अब्राहम, सहायक प्राध्यापक श्री महेंद्र इखार एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे|