Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पाटन जनपद में भाजपा को अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने मैं मिली सफलता, सांसद विजय बघेल सुबह से रहे वहां उपस्थित

  पाटन,दुर्ग .  असल बात न्यूज़.    भारतीय जनता पार्टी को जनपद पंचायत पाटन में अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में सफलता मिल गई हैं. यहां कीर...

Also Read

 






पाटन,दुर्ग . 

असल बात न्यूज़.   

भारतीय जनता पार्टी को जनपद पंचायत पाटन में अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में सफलता मिल गई हैं. यहां कीर्ति नायक जनपद पंचायत अध्यक्ष बन गई हैं. तो वही कमलेश वर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, इन दोनों पदों के लिए निर्वाचन आज  संपन्न हो गया है, इसमें खास बात यह है कि यहां भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ था लेकिन उसके बावजूद पार्टी को अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनने में सफलता मिल गई है. भाजपा समर्थित अध्यक्ष उम्मीदवार कीर्ति नायक को 18 वोट मिले हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए भी इतने ही वोट हासिल हुए.इस तरह से स्वतंत्र सदस्यों ने भाजपा को समर्थन देने का सहयोग करने का आश्वासन दिया था वादा किया था उन सभी ने इस चुनाव में भाजपा को पूरा सहयोग किया है. सांसद विजय बघेल आज सुबह से पाटन में ही उपस्थित थे और इस चुनाव की पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए थे. उन्होंने कहा है कि निर्वाचित सदस्य को जिस तरह से सहयोग समर्थन मिल रहा था उससे पूरा विश्वास था कि यहां हमारा ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचित होगा. यहां इस चुनाव में संभवत सांसद विजय बघेल की रणनीति और कूटनीति ने भी काम किया है 

पाटन में आज दिन भर राजनीतिक वातावरण सरगर्म रहा. जो जानकारी है उसके अनुसार भाजपा समर्थित व सहयोग देने वाले निर्दलीय नवनिर्वाचित जनपद सदस्य पिछले कुछ दिनों से अज्ञातवास पर थे जो की बीती रात में ही वापस लौटे हैं. उसके बाद आज यहां अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों का निर्वाचन हुआ है. यहां जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, मेंहतर वर्मा इत्यादि सहित पार्टी के वरिष्ठ लोग भी उपस्थित थे. जोकि यहां की पूरी राजनीतिक स्थिति पर लगातार में नजर रखे हुए थे.