आलोचना करना आसान है,काम करना कठिन होता है, लेकिन जनता ने हम पर भरोसा किया है हम काम करके दिखाएंगे - सांसद विजय बघेल 0 धमधा नगर पंचायत धमधा...
0 धमधा नगर पंचायत धमधा और नगर पंचायत परपोड़ी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने किया शपथ ग्रहण
0 अब होगा धमधा के विकास का सपना साकार - विजय बघेल
00 नव निर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सांसद
धमधा, दुर्ग.
असल बात news.
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा ने नारा दिया था कि इस इंजन में तीसरा और चौथा भी डिब्बा जुड़ जाएगा तो हर जगह विकास तेजी से होगा. कोई भी क्षेत्र विकास से नहीं छूटेगा. नगर पंचायत धमधा और नगर पंचायत परपोड़ी के साथ यहां जनपद और ग्राम पंचायतों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को बड़ी जीत मिली है. यहां के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता भाजपा के साथ गए हैं तो अब इन क्षेत्रों में तेज गति से विकास होने की उम्मीद भी की जा रही है. नगर पंचायत धमधा और परपोड़ी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष होने आज शपथ ग्रहण किया. समारोह में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्यमंत्री के रूप में उपस्थित थे. यहां उन्होंने अपने संबोधन में सभी को विश्वास दिलाया कि आप सबके जैसी उम्मीदें हैं उसके अनुरूप विकास का सपना साकार होगा.
नगर पंचायत धमधा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती श्वेता प्रशांत अग्रवाल एवं पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। स्थानीय साप्ताहिक बाजार मैदान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को बधाई देते हुए उपस्थित जनसमुदाय को विश्वास दिलाया कि अब धमधा नगर पंचायत क्षेत्र के विकास का सपना साकार होगा।उन्होंने इस दौरान अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत के दौर का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी खुद की राजनीति एक नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में शुरू हुई है। नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में काम करने के दौरान म जनता का भरपूर स्नेह मिला।उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को किसी पद पर निर्वाचित हो जाने के बाद राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर सभी के के सुख दुख में सहभागिता देते हुए जनभावना के अनुरूप विकास की परिकल्पना को साकार करने हमेशा तत्पर रहना चाहिए।अब भाजपा नेतृत्व वाली स्थानीय सरकार से केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन धमधा नगर में होगा।
समारोह की अध्यक्षता विधायक साजा ईश्वर साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, पूर्व केबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू, कांतिलाल बोथरा, संजय बघेल, पवन शर्मा, सुरेन्द्र सिहौरे देवकर जनपद अध्यक्ष, लोकेंद्र ब्रम्हा मंडल अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, प्ररेणा जी, प्रितपाल बेलचंदन, जितेंद्र साहू साजा जनपद अध्यक्ष उपस्थित थे।
साजा विधायक ईश्वर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार आपने मोदी जी की गारंटी में प्रदेश में विष्णु देव साय जी की सरकार बनाई और मुझे विधायक बनाया है , उसी तरह स्थानी लोगों ने पूरे विश्वास के साथ धर्मधाम धमधा नगर पंचायत में सरकार बनाई है।
नगर पंचायत परपोडी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री देशूराम साहू एवं पन्द्रह पार्षदगणो ने शपथग्रहण किया. यहां भी समारोह में सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आलोचना करना आसान है,काम करना कठिन होता है, लेकिन जनता ने हम पर भरोसा किया है हम काम करके दिखाएंगे.
समारोह में विधायक साजा ईश्वर साहू विशिष्ट अतिथि थे. वहीं अजय साहू जिलाध्यक्ष नारद वर्मा साजा सुरेश सिहोरे जनपद अध्यक्ष देवकर राजेन्द्र शर्मा पुर्व जिलाध्यक्ष , जितेंद्र साहू जनपद अध्यक्ष साजा ,नारद वर्मा राजेश दुबे सतीश जैन चंदु शर्मा ,कुशल गोस्वामी , सुभाष तिवारी , की की भी उपस्थिति रही.