Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वार्षिक स्नेह सम्मेलन में पहुंचे उपमुख्यमंत्री और सांसद, महाविद्यालय के विकास कार्यों को लेकर दिया आश्वासन

कवर्धा,असल बात कवर्धा, शासकीय राजमाता विजया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह में छ...

Also Read

कवर्धा,असल बात



कवर्धा, शासकीय राजमाता विजया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और राजनांदगांव लोकसभा सांसद श्री संतोष पांडेय शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इन आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार और विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने खेल, कला,सहित शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रौशन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगो की कड़ी मेहनत से राज्य के इस महाविद्यालय का नाम की ख्याति फैल रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने महाविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर बल दिया। उपमुख्यमंत्री और सांसद ने आश्वासन दिया कि महाविद्यालय की जरूरतों को शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और वर्षभर की उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने महाविद्याल के प्राचार्य द्वारा सौपे गए मांग पत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि महाविद्यालय की समस्याओं और आवश्यक मांगों को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने इन मांगों को ध्यानपूर्वक सुना है और इन्हें प्राथमिकता में रखते हुए पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा।

उन्होंने महाविद्यालय के प्रथम तल निर्माण को लेकर विशेष प्रयास किए जाने की बात कही और कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय दंड संहिता में राष्ट्रहित और लोकहित में किए गए संशोधनों पर भी चर्चा की और कहा कि नए कानून देश की सुरक्षा और विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।उन्होंने नई शिक्षा नीति पर भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिक्षा नीति शिक्षा के साथ सशक्त  रोजगार देने में भी अपनी भूमिका निभाएगी।

सांसद श्री संतोष पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाई का अवसर मिलेगा, जिससे ज्ञान अर्जन और अधिक सहज होगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की आधारभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ सियाराम साहू, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री कैलाश चंद्रवंशी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

महाविद्यालय की बुनियादी सुविधाओं को लेकर माँग पत्र

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती के. तिग्गा ने महाविद्यालय के आधारभूत विकास से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं सांसद को मांग पत्र सौंपा। प्राचार्य ने महाविद्यालय के प्रथम तल निर्माण, बाउंड्रीवाल, साइकिल स्टैंड, स्नातकोत्तर कक्षाओं की शुरुआत तथा अतिरिक्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों की स्वीकृति की मांग की। उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय में फिलहाल केवल स्नातक स्तर की कक्षाएं संचालित हैं। छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एम.एस.सी. (वनस्पतिशास्त्र, प्राणीशास्त्र, भौतिकशास्त्र, गणित, कम्प्यूटर साइंस), एम.ए. (राजनीतिविज्ञान, समाजशास्त्र, हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल) एवं एम.कॉम. विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग की गई है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से महाविद्यालय में अतिरिक्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों की आवश्यकता जताई गई है। प्राचार्य ने मांग पत्र में महाविद्यालय के समुचित संचालन के लिए नए पदों की स्वीकृति की आवश्यकता पर जोर दिया।

असल बात,न्यूज