कोंडागांव . असल बात news. 22 मार्च. विश्व जल दिवस के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोंडागांव द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान क...
कोंडागांव .
असल बात news.
22 मार्च.
विश्व जल दिवस के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोंडागांव द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्कूली छात्रों को जल संरक्षण के महत्व और इसकी अनिवार्यता के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने "जल है तो कल है" के संदेश के साथ जल बचाने का संकल्प लेते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का प्रण लिया।
अभियान के दौरान छात्रों ने जल संरक्षण पर आधारित चित्रकला बनाई, जिसमें अपनी रचनात्मकता के माध्यम से जल बचाने का संदेश दिया। इसके अलावा, शिक्षिका श्रीमती स्मृति बक्शी और श्रीमती मंजुला बोस ने छात्रों से जल संरक्षण पर कविताएँ सुनीं, जिससे जल की महत्ता को लेकर उनकी समझ और अधिक गहरी हुई।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जल के विवेकपूर्ण उपयोग और संरक्षण के प्रभावी तरीकों की जानकारी दी गई। उन्हें नल का पानी व्यर्थ न बहाने, वर्षा जल संचयन करने, पानी के दोबारा उपयोग को बढ़ावा देने और जल व्यय करने वाली आदतों को त्यागने जैसे उपायों के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सभी ने जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि वे अपने परिवार और समाज में जल बचाने का संदेश फैलाएंगे।