भिलाई . असल बात न्यूज़. भिलाई के हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र में आज मातम फैल गया. जिला भाजपा महिला मोर्चा दुर्ग की अध्यक्षा श्रीमती स...
भिलाई .
असल बात न्यूज़.
भिलाई के हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र में आज मातम फैल गया.जिला भाजपा महिला मोर्चा दुर्ग की अध्यक्षा श्रीमती स्वीटी कौशिक की, सड़क दुर्घटना में मृत सुपुत्री ऋचा कौशिक का शव पोस्टमार्टम के बाद आज यहां लाया गया तो सबकी आंखें नम हो गई. शव यहां घर में कुछ देर तक अंतिम दर्शन के लिए रखे जाने के बाद पूरे विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. वह एक दिन पहले रात में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी, इसके बाद उन्हें सीधे रायपुर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जहां उन्हें बीती रात मृत घोषित कर दिया गया था.भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री सरोज पांडेय,दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल के साथ पार्टी के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं, भिलाई के बड़ी संख्या में आम लोगों ने वहां पहुंचकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा ईश्वर से इस परिवार को यह कठिन दुख सहने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की है.
चित्रों में आप देख सकते हैं कि भाजपा नेत्री श्रीमती स्वीटी कौशिक के हाउसिंग बोर्ड भिलाई स्थित निवास पर किस तरह से लोगों की भीड़ एकत्रित है.जानकारी के अनुसार कॉलोनी के लोगों की भीड़ तो उनके यहां सुबह से थी. यह जानकारी मिलने के बाद की मृत रिचा कौशिक का शव रायपुर से यहां लाया जा रहा है तो उसके बाद भाजपा के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और दूसरे जनप्रतिनिधि यहां भी पहुंचने लगे. धर्मेंद्र यादव सहित कांग्रेस के भी कई सारे नेता यहां पहुंच गए थे. मृत आत्मा का शव यहां लाया गया,तो कौशिक के परिवार के लोगों का सब्र टूट पड़ा और सभी की रुलाई छूट पड़ी. ऋचा का शव कुछ देर तक घर पर रखने के बाद अत्यंत गमगीन वातावरण वातावरण में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
उल्लेखनीय है कि दुर्ग,राजनांदगांव बायपास मार्ग पर होली के एक दिन पहले रात में भीषण दुर्घटना हो गई थी. जिसमें श्रीमति स्वीटी कौशिक की सुपुत्री ऋचा सहित अन्य तीन लोग और घायल हो गए थे.ऋचा की हालत शुरू से काफी गंभीर बताई जा रही थी. उन्हें सीधे रायपुर स्थित अस्पताल ले आया गया था जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. बीती रात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि रिचा और उसके दोस्त वहां खाना खाकर,घर की ओर वापस लौट रहे थे तब यह दुर्घटना हो गई थी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उनकी कार उछलकर कई बार पलट गई थी.