कवर्धा,असल बात कवर्धा, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में आज राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी ...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में आज राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, अधीक्षक भू-अभिलेख, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि किसानों एवं आमजन को लाभ मिल सके।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कृषि संगणना योजना के तहत द्वितीय व तृतीय चरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कृषि संगणना योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। द्वितीय चरण के तहत चयनित 197 ग्रामों में से 167 ग्रामों का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 30 ग्रामों में कार्य प्रगति पर है। वहीं, तृतीय चरण में चयनित 70 ग्रामों में से 50 ग्रामों का कार्य पूर्ण हो चुका है, 07 ग्रामों में कार्य प्रगति पर है और 13 ग्रामों में कार्य लंबित है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 31 मार्च 2025 तक शेष कार्य को अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने पीएम किसान योजना के शेष किसानों के पंजीयन और डाटा वेरिफिकेशन में तेजी लाने के निर्देश निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले में कुल 1,19,578 हितग्राही किसान पंजीकृत हैं, जिनमें से 88,366 किसानों का पंजीयन पूरा हो चुका है। अब तक 30,826 किसानों का डाटा वेरिफिकेशन किया गया है, जबकि 57,540 किसानों का डाटा वेरिफिकेशन लंबित है। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी पटवारियों को निर्देशित किया कि वे शेष किसानों के डाटा वेरिफिकेशन कार्य को शीघ्र पूर्ण करें, ताकि किसानों को समय पर योजना का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी राजस्व कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण करें और जनता को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कोताही न बरतें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, श्री नरेंद्र पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बोड़ला सुश्री रुचि शार्दुल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सहसपुर लोहारा श्री चेतन साहू, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख श्री आर.बी. देवांगन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गीता रायस्त, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गजेंद्र साहू सहित सभी तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
*डिजिटल फसल सर्वेक्षण (रबी 2025) कार्य में तेजी लाने के निर्देश*
डिजिटल फसल सर्वेक्षण (रबी 2025) के अंतर्गत जिले में कुल 3,01,812 प्लॉट का सर्वे किया जाना है, जिसमें से अब तक 1,18,569 प्लॉट का सर्वेक्षण किया जा चुका है। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि इस कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूरा करें, ताकि फसल संबंधी डाटा का समय पर संकलन किया जा सके।
कलेक्टर ने बैठक में राजस्व प्रकरणों की भी समीक्षा की। जिसमें यह पाया गया कि विभिन्न मामलों में कई प्रकरण समय सीमा के बाहर लंबित हैं। इनमें अविवादित खाता विभाजन के 17, विवादित खाता विभाजन के 12, अविवादित नामांतरण के 121, विवादित नामांतरण के 07, सीमांकन के 33, व्यपवर्तन के 22, त्रुटि सुधार के 267, वृक्ष कटाई के 03 और अतिक्रमण के 106 प्रकरण शामिल हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि सभी लंबित प्रकरणों का नियमानुसार एक सप्ताह के भीतर निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
स्वामित्व योजना के अंतर्गत अभिलेख तैयार करने के निर्देश
स्वामित्व योजना के अंतर्गत विभिन्न तहसीलों में तैयार किए गए अधिकार अभिलेखों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि तहसील कवर्धा के 25, सहसपुर लोहारा के 100, बोड़ला के 145, रेंगाखारकला के 57, पंडरिया के 71, कुंडा के 63, पिपरिया के 44 और कुकदूर के 44 प्रकरणों के अभिलेख शीघ्र जिला कार्यालय भेजे जाएं।
अप्रैल, मई और जून में राजस्व पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा
बैठक में निर्णय लिया गया कि अप्रैल, मई और जून माह में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 7 अप्रैल से 21 अप्रैल, 13 मई से 27 मई और 16 जून से 30 जून तक ग्राम पंचायत व पटवारी हल्कों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में सभी पटवारी, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार एवं वरिष्ठ राजस्व अधिकारी उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे राजस्व पखवाड़ा के दौरान शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण कराएं, ताकि उन्हें जरूरी राजस्व सेवाओं का लाभ शीघ्र मिल सके।
असल बात,न्यूज