रायपुर,छत्तीसगढ़. असल बात news. छत्तीसगढ़ विधानसभा में अब रोहिंग्या और दूसरे घुसपैठियों के आने और बसने के मुद्दे परभी चर्चा हो रही है. ...
रायपुर,छत्तीसगढ़.
असल बात news.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में अब रोहिंग्या और दूसरे घुसपैठियों के आने और बसने के मुद्दे परभी चर्चा हो रही है. राज्य सरकार इस मुद्दे पर काफी गंभीर नजर आ रही है. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अनुदान मांगो पर चर्चा के दौरान सदन में सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया. वरिष्ठ सदस्य अजय चंद्राकर ने तो इस मुद्दे पर बोलते हुए यहां तक उल्लेख किया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान नगरीय प्रशासन विभाग की योजनाओ के अंतर्गत उन लोगों को भी आवास आवंटित कर दिया जो घुसपैठिए थे,और जिन्हें अब चिन्हित कर लिया गया है और उसमें से हमारी सरकार,तीन लोगों को तो डिपोर्ट करने की तैयारी कर रही है.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव से संबंधित विभिन्न विभागों पर चर्चा के दौरान ढेर सारे सदस्यों ने इन क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य के बारे में चर्चा की तथा पिछले पांच वर्षो के दौरान किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया. वरिष्ठ सदस्य अजय चंद्राकर ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा पर बोलते हुए कहा कि हम अपनी योजनाओ का आवास किन्हे बांट दे रहे हैं इस ऒर ध्यान देना भी जरूरी है. कुछ जिलों में तो यह आवास रोहिंग्याओ को बांट दिया गया. पिछले 5 वर्षों के दौरान में चिह्नित करके घुसपैठियों को आवास बांटा गया. हमें उसका तो ध्यान रखना होगा कि यह आवास किसे मिल रहा हैं. सदस्य अजय चंद्राकर ने कहा कि यह आवास तो उन लोगों को भी मिल गया,जिन्हें, राज्य सरकार, अब डिपोर्ट करने की भी तैयारी कर रही है. कम से कम ऐसे हितग्राही को तो आवास नहीं देना चाहिए.
वरिष्ठ सदस्य धर्मजीत सिंह ने भी इसका उल्लेख किया. उन्होंने भी कहा कि हमारे आवास योजना का लाभ रोहिंग्याओ को भी मिल जा रहा है. आवास किन्हे दिया जा रहा है इस का भी हमें ख्याल रखना पड़ेगा.