कवर्धा,असल बात वन परिक्षेत्र कवर्धा सामान्य एवं पंडरिया पश्चिम अंतर्गत अवैध लकड़ी परिवहन पर नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध कि...
कवर्धा,असल बात
वन परिक्षेत्र कवर्धा सामान्य एवं पंडरिया पश्चिम अंतर्गत अवैध लकड़ी परिवहन पर नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। लकड़ी एवं वाहन जप्त कर सुपुर्द में लिया गया तथा वाहन राजसात की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
वनमंडलाधिकारी कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25.03.2025 कवर्धा सामान्य परिक्षेत्र के सरोधा वनवृत्त अंतर्गत झण्डी परिसर कक्ष क्रमांक पी.एफ. 320 में अवैध रूप से परिवहन करते सागौन लट्ठा 4 नग कुल 0.599 घ.मी. एवं स्कार्पियो वाहन मौके पर जप्त कर सुपुर्द में लिया गया।
इसी प्रकार वन परिक्षेत्र पंडरिया पश्चिम में वनो के आसपास के गांवों में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठो मे ईंट को पकाने हेतु चोरी छिपे वनो से अवैध रूप से लकड़ी लाकर उपयोग किये जाने की जानकारी प्राप्त होने पर वनमंडलाधिकारी कवर्धा, वनमंडल के निर्देशन, उप वनमंडलाधिकारी पंडरिया के मार्गदर्शन तथा परिक्षेत्राधिकारी पंडरिया पश्चिम के कुशल नेतृत्व मे वन क्षेत्रो मे विशेष गश्ती के तहत पंडरिया पश्चिम परिक्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा दिनांक 23.03.2025 को रात्रि गश्ती के दौरान ग्राम पुटपुटा से सेंदूरखार मार्ग मे डोकरी घटिया के पास मे एक नग ट्रेक्टर ट्राली मे अवैध रूप से ईंट भट्टे में ले जाते हुए जलाऊ लकड़ी का परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
उक्त ट्रेक्टर एवं ट्राली को जलाऊ लकड़ी सहित जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20759/04 दिनांक 23.03.2025 दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एवम जप्त शुदा वाहन को राजसात हेतु प्रस्तावित किया गया है।
असल बात,न्यूज