पाटन, दुर्ग. असल बात news. पाटन जनपद पंचायत के अध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण कल हो सकता है यहां जनपद पंचायत का अध्यक्ष कौन हो सकता है ...
पाटन, दुर्ग.
असल बात news.
पाटन जनपद पंचायत के अध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण कल हो सकता है यहां जनपद पंचायत का अध्यक्ष कौन हो सकता है यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इसमें दो-तीन नाम सामने आ रहे हैं. फिलहाल जो आंकड़े हैं उसमें यहां भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनने की पूरी संभावना है. कई सारे निर्दलीय विजयी जनपद सदस्यों ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर ली है जिसके बाद वह यहां बहुमत में आ गई है. यह पता चला है कि कल सुबह ही नाम बताया जाएगा और वही अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण करेगा. पाटन में जनपद पंचायत अध्यक्ष पद महिला मुक्त के लिए सुरक्षित है.
पाटन जनपद पंचायत में ढेर सारे निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी थी हासिल की है. यहां जनपद सदस्यों की कुल संख्या 25 है. ऐसे में जिस पार्टी के पास 13 जनपद सदस्य होंगे वह यहां अपना अध्यक्ष बनने में समर्थ हो जाएगी.भाजपा के भी इतने पूरे सदस्य नहीं जीते हैं कि उसे यहां अपने दम पर बहुमत मिल सके और वह अपने बहुमत के आधार पर अपना जनपद अध्यक्ष बना सके. ऐसे में उसे निर्दलीय सदस्यों का भी सहारा लेने की जरूरत पड़ेगी. पिछले दिनों यहां के ढेर सारे निर्दलीय सदस्यों ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा कर दी है जिसके बाद से यहां भाजपा का ही जनपद सदस्य बनना पक्का हो गया है. अभी बताया जा रहा है कि भाजपा और उसे समर्थन देने वाले सभी जनपद सदस्य अज्ञातवास पर हैं और वह देर रात तक ही यहां पहुंचने वाले हैं.कल सुबह ही अध्यक्ष के नाम का खुलासा हो पाएगा और उसके बाद वहां अध्यक्ष शपथ ग्रहण करेगा. यह तो तय माना जा रहा है कि भाजपा का ही सदस्य अध्यक्ष बनेगा और उपाध्यक्ष पद किसी निर्दलीय सदस्य को दिए जाने की काफी संभावना बन रही है.
जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष चुनाव से पहले भाजपा के पक्ष में सदस्यों का समर्थन काफ़ी बढ़ गया है। रविवार को पाटन ब्लॉक के ग्राम पतोरा निवासी निर्दलीय जनपद सदस्य श्रीमती चंद्रिका कलिहारी देवदास ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। फिलहाल जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य और अध्यक्ष पद के शपथ ग्रहण के लिए प्रशासनिक तौर पर तैयारी की जा रही है. इसमें पार्टी के करीब वरिष्ठ नेताओं के भी पहुंचे संभावना है. यह भी उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत पाटन में इस बार 12 महिला सदस्यों ने जीत हासिल की है.