भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई में महिला प्रकोष्ठ एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रा...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई में महिला प्रकोष्ठ एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजीव लोचन आयुर्वेदिक संस्थान चंदखुरी के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. रुमीना खान, बीएमएस, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित थी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकायो के विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर शिक्षा विभाग डॉ. शैलजा पवार ने कहा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य शिविर छात्राओं के लिए आयोजित किया गया है। जिसका उद्देश्य महिलाओं को खुद व् समाज के प्रति जिम्मेदारी स्वीकार करने के लिए तैयार करना। इस शिविर में महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं मासिक धर्म की अनियमितता, पीसीओडी, गर्भाशय की सूजन, गांठे, सफेद पानी की समस्या, डिप्रेशन, थायराइड, बालों और त्वचा रोगों का निशुल्क परामर्श एवं आयुर्वेदिक उपचार प्रदान कर समस्याओं से निदान दिलवाना है।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन पर महिला प्रकोष्ठ को शुभकामनाएँ दी। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने महिला दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा नारी जीवन दायिनी है वह प्रेम एवं त्याग की परिचायक है संपूर्ण सृष्टि का आधार है। अतः नारी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है।
उपप्राचार्य डॉ. अजरा हुसैन ने कहा कि यदि हमें अपने देश एवं समाज को मजबूत बनाना है तो सर्वप्रथम हम महिलाओं को सशक्त बनना होगा।
डॉ. रुमीना खान ने अपने वक्तव्य में महिला प्राध्यापकों एवं छात्राओं को बताया माहवारी के समय होने वाले दर्द को डिस्मेनोरिया कहते है। यह उम्र के अनुसार होता है किसी बीमारी के कारण नहीं होता। उन्होंने बड़े ही सहज ढंग से सर्वाइकल कैंसर, पीसीओडी, पीसीओएस, मैनोपाज समस्या एवं निदान हार्मोन असंतुलन संबंधी समस्याओं व उनके समाधान की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा की आप प्रकृति के जीतने करीब रहेंगे और अपनी नियमित दिनचर्या में योग एवं संतुलित आहार लेंगे तो आप स्वस्थ रहेंगे। डॉ. खान ने प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, श्रीमती जया तिवारी, डॉ. सुनीता चंद्राकर, डॉ. पूनम निकुम्भ, के अनियमित माहवारी, माहवारी के समय दर्द, आदि सभी प्रश्नों के समाधान प्रदान किए। छात्राओं ने भी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया जिसमें बीएड से धनेश्वरी, मनीषा साहू, डीएलएड से तारणी साहू एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती रानी ठाकुर एवं श्रीमती जयश्री जांगड़े ने अपनी शंका का समाधान प्राप्त किया।
डॉ. रुमीना खान ने ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने व स्वच्छता का ध्यान रखने, प्रोटीन युक्त आहार, विटामिन्स के स्त्रोतों कैल्शियम को अपने प्रतिदिन के आहार में आवश्यक रूप से सम्मिलिति करने के सुझाव दिए। साथ ही हेयर फॉल की समस्या, पीसीओडी, मैनोपाज, मधुमेह, सर्वाइकल कैंसर आदि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की एवं उपस्थित समस्त महिला प्राध्यापकों एवं छात्राओं का ब्लड प्रेशर आदि की जांच कर आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी टिप्स भी प्रदान किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती जया तिवारी विभागध्यक्ष जंतु विज्ञान का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर महविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।