Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आमिर खान फैंस से जुड़े रहने के लिए अपना यूट्यूब चैनल ‘आमिर खान टॉकीज’ लांच किये

  बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर किया है. वो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अपना यूट्यूब...

Also Read

 बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर किया है. वो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अपना यूट्यूब चैनल ‘आमिर खान टॉकीज’ लेकर आ गए हैं. इसमें वो अपनी फिल्मों और उनके पीछे की कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाएंगे. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. आमिर खान ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल



बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने नए यूट्यूब चैनल ‘आमिर खान टॉकीज’ को अनाउंस किया है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए वह अपने से जुड़ी दिलचस्प कहानियों को अपने फैंस के साथ शेयर करने वाले हैं. आमिर खान (Aamir Khan) ने इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस से जुड़ने का फैसला किया है. शेयर किए गए वीडियो में आमिर खान (Aamir Khan) ने बताया, “हर बड़े सीन के पीछे कोई छोटी कहानी होती है. हमेशा से मेरा मन था कि कोई ऐसा प्लेटफॉर्म हो, जहां मैं अपने अनुभव शेयर कर सकूं. इस चैनल पर डायरेक्टर्स, एक्टर्स, टेक्नीशियन्स और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों की चर्चाएं भी होंगी. इससे मुझे आपकी आवाज सुनने का मौका मिलेगा. आपके कमेंट्स पढ़ने का मौका मिलेगा. मैं चाहता हूं कि यह एक डायलॉग हो-मेरे और मेरी ऑडियंस के बीच. 

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी थी फिल्म

बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ’लापता लेडीज’ को फैंस ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म को किरण राव (Kiran Rao) के डायरेक्ट किया था. फिल्म ने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) के 25वें एडिशन में कुल 9 अवॉर्ड अपने नाम किया था.