सांसद विजय बघेल का नवनिर्वाचित पार्षदों, पंच, सरपंचों को आह्वान कि आप जनकल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर काम करें, हमारा...
सांसद विजय बघेल का नवनिर्वाचित पार्षदों, पंच, सरपंचों को आह्वान कि आप जनकल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर काम करें, हमारा इसमें हमेशा सहयोग रहेगा
दुर्ग.
असल बात news.
नगर निगम,नगर पालिका, जिला पंचायत,जनपद पंचायत में जिन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है उनके कार्यकर्ताओं,समर्थकों और उनके समाज के लोगों में उनकी इस जीत से भारी खुशियां है,उत्साह दिख रहा है और विजयी उम्मीदवारों का जगह-जगह स्वागत भी किया जा रहा है, बधाइयां दी जा रही हैं शुभकामनाएं दी जा रही है.जिला देवांगन समाज दुर्ग के द्वारा भी अपने समाज के विजयी उम्मीदवारों का एक समारोह में उत्साह पूर्वक भव्य स्वागत किया गया. समारोह में दूर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मुख्य अतिथि थे तो वहीं दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर और दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
दुर्ग जिला देवांगन समाज के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय परमेश्वरी महोत्सव एवं सम्मान समारोह में पूरे जिले भर से जिला पंचायत, जनपद पंचायत,नगर पालिका,नगर पंचायत के समाज के सदस्य,अध्यक्ष और पार्षद शामिल हुए थे. मंच पर सर्वश्री जिला भाजपा दुर्ग के अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, भिलाई जिला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन,नगर निगम दुर्ग के सभापति श्याम शर्मा, पार्षद काशीराम कोसरे, शंकर लाल देवांगन प्रेमचंद पुराणिक देवांगन घनश्याम देवांगन महेश देवांगन, लोकेश्वरी ठाकुर मनोज सोनी,खालीद रिजवी, केवल चंद्र देवांगन,प्रीति संतोष देवांगन, ज्योति देवांगन गीता देवागन,सावित्री देवांगन पुरुषोत्तम देवांगन इत्यादि उपस्थित थे.
इस अवसर पर,सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में देवांगन समाज बहुत जागरूक और सक्रिय समाज है. उसके प्रत्येक कार्यक्रमों में वे जरूर शामिल होते हैं. समाज ने सबको संगठित करने के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में ढेर सारा काम किया है. उन्होंने कहा कि इस समाज ने अपने समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का जिस तरह से स्वागत किया है उसे देखकर आम जनता का भी उत्साह बढ़ रहा होगा, हर क्षेत्र में नई ऊर्जा आएगी और वह इन सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को उनकी जीत के लिए अभी भी आशीर्वाद दे रही होगी. उन्होंने कहा कि हमने,अभी महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया है और इस समाज़ में नारी शक्ति की अधिक सक्रियता और जागरूकता दिख रही है. यह काफी खुशी की बात है और अभी राजनीतिक क्षेत्र में महिलाएं भी काफी आगे आई हैं और कई महत्वपूर्ण पदों पर वे निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को आव्हान किया कि वे सभी निरंतर सक्रिय रूप से जागरूक रहकर जनहित में काम करें.क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओ को घर-घर तक पहुंच सके इसके लिए प्रयास करें,इसमें हमारा,हमेशा साथ रहेगा.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने मां परमेश्वरी देवी की विधिवत पूजा अर्चना कर उन्हें प्रणाम कर आशीर्वाद लिया. समाज के पदाधिकारियों ने सूत धागा की माला पहनकर अतिथियों का स्वागत किया. सभी अतिथियों का शाल श्रीपाल भेंट का सामान किया गया.