भिलाई. असल बात news. विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर वाणिज्य और प्रबंधन विभाग ने "उपभोक्ता क्लब" के संयुक्त तत्वावधान में ...
भिलाई.
असल बात news.
विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर वाणिज्य और प्रबंधन विभाग ने "उपभोक्ता क्लब" के संयुक्त तत्वावधान में "पोस्टर" और "स्लोगन प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ता अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी देना और उन्हें सशक्त बनाना था। प्रतिभागियों ने अपने पोस्टर और स्लोगनों के जरिए निष्पक्ष व्यापार, नैतिक उपभोक्तावाद, उपभोक्ता संरक्षण कानून और सतत उपभोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रस्तुत किया। उन्होंने उपभोक्ता अधिकारों और जिम्मेदारियों से जुड़े कलात्मक और सूचनात्मक पोस्टर बनाए।
निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. शैलजा पवार शिक्षा विभाग और डॉ. मीना मिश्रा गणित विभागाध्यक्ष उपस्थित हुए।महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां रचनात्मक और अभिनव विकास को बढ़ावा देने तथा उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की जाती हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2025 का विषय "स्थायी जीवन शैली के लिए एक न्यायोचित परिवर्तन।" यह विषय उपभोक्ताओं को टिकाऊ और स्वस्थ जीवन शैली विकल्पों को सभी के लिए सुलभ, उपलब्ध और किफायती बनाने के महत्व के बारे में याद दिलाता है।
वाणिज्य की विभागाध्यक्ष डॉ. शर्मिला सामल, ने कहा कि 1983 में पहला विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। तभी से संयुक्त राष्ट्र ने इस विशेष दिन को मान्यता दी है। प्रबंधन की विभागाध्यक्ष श्रीमती खुशबू पाठक, ने कहा कि बाजार में होने वाले जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावटी चीज़ों का वितरण, तय मूल्य से ज्यादा दाम वसूलना, बिना मानक चीज़ों की बिक्री, ठगी, नाप-तौप में अनियमितता, गारंटी के बाद भी सर्विस नहीं देने के अलावा उपभोक्ताओं के प्रति होने वाले अपराधों को देखते हुए इस दिन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के शीर्ष तीन विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए। विजेता इस प्रकार हैं: प्रथम स्थान: दिशा साहू और नैना नाग बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर , द्वितीय स्थान: वाणी साहू एमएससी बायोटेक्नोलॉजी द्वितीय सेमेस्टर तृतीय स्थान: आयुषी राजपूत बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर, सांत्वना पुरस्कार शेफाली राजपूत बीबीए पंचम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता प्रतिभागियों में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना पैदा करने में सफल रही। प्रथम स्थान प्राप्त दिशा साहू और नैना नाग ने बताया उपभोक्ता अधिकारों और नैतिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन मंच हमें मिला।
स.प्रा. अमरजीत , स.प्रा. विजय मिश्रा वाणिज्य विभाग, स.प्रा. रश्मि बनाज प्रबंधन विभाग का विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय के सभी संकाय के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की।