दुर्ग . असल बात न्यूज़. जिले के बहुचर्चित अवतार मरकाम हत्याकांड के फरार आरोपी दीपक ठाकुर पर पुलिस प्रशासन ने ईनाम घोषित कर दिया है. जिल...
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
जिले के बहुचर्चित अवतार मरकाम हत्याकांड के फरार आरोपी दीपक ठाकुर पर पुलिस प्रशासन ने ईनाम घोषित कर दिया है. जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने इसकी उद्घोषणा जारी कर दी है. इसमें आम लोगों से फरार आरोपी दीपक ठाकुर के बारे में जानकारी देने की अपील करते हुए कहा गया है कि जो कोई भी आरोपी के बारे में सूचना देगा, जिससे उसे पकड़ने में सफलता मिलेगी तो ऐसी सूचना देने वाले को दस हजार रू का इनाम दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड के चार आरोपी पकड़ लिए गए हैं और एक आरोपी अभी फरार है.
उल्लेखनीय है कि यह बहुचर्चित हत्याकांड 28 फरवरी को की रात 10:00 बजे के आसपास की घटना है. इस प्रकरण में कुल पांच आरोपियों के नाम सामने आए हैं जिसमें से चार आरोपियों सोना उर्फ आकाश मजूमदार, मुकेश चौहान उर्फ वीरा, अमन साहू उर्फ़ मसान, होरीलाल पटेल उर्फ बाती को पुलिस में पकड़ लिया है. प्रार्थी श्रीमती परीक्षा मरकाम की रिपोर्ट पर देवराज सिरसा पुलिस चौकी पुलगांव थाना में अपराध कायम किया गया है. आरोपी दीपक ठाकुर घटना के बाद से अपने घर से फरार है. पुलिस प्रशासन के द्वारा अपने सूत्रों से उसको पता करने की लगातार कोशिश की जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने अपने उक्त उद्घोषणा में आम जनता को सूचित किया है कि फरार आरोपी के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग, श्री सुखनंदन राठौर के मोबाइल नंबर 94791 92003, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चिराग जैन 94791 92006, अप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अजय सिंह 94791 92017, थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक पुष्पेंद्र भट्ट 94791 92021,अथवा चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे के मोबाइल नंबर 94791 92061 पर सूचना दी जा सकती है.