मुम्बई. असल बात news. सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म JAAT को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी ज्यादा पसं...
मुम्बई.
असल बात news.
सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म JAAT को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। ट्रेलर में सनी का एंग्री अवतार फैंस को भा रहा है। विलेन बने रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार भी ट्रेलर में बवाल लग रहे हैं। बैसाखी के मौके पर रिलीज होने वाली JAAT का बज ग्राउंड लेवल पर काफी ज्यादा है। फैंस का कहना है कि यह फिल्म सिकंदर को कड़ी टक्कर देगी और उससे ज्यादा पैसा कमाएगी। ट्रेलर में सनी कहते हुए नजर आ रहे है कि ढाई किलों की हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा
…
गदर 2 की सफलता भुनाने की कोशिश
Jaat budget & collection ट्रेलर को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस से मेकर्स काफी ज्यादा एक्साइटेड है। गदर 2 की सफलता को जाट के मेकर्स दोबारा भुनाना चाहते हैं। शायद इसी कारण फिल्म का स्केल काफी बड़ा रखा गया है। जिसकी झलक फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिलती है। रणदीप हुड्डा से लेकर विनीत कुमार और रेजिना कैसेंड्रा के लुक को काफी स्टाइलिश रखा गया है। JAAT फिल्म को ग्रैंड लेवल पर शूट किया गया है। जाट में को एक दो नहीं बल्कि 6 बड़े एक्शन सीक्वेंस है। जिसे साउथ के चार बड़े एक्शन डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है।
जाट कितना पैसा कमाएगी
JAAT का बजट (Jaat budget & collection ) 100 करोड़ के आस-पास का है। ऐसे में इसे हिट का टैग लेने के लिए 150 करोड़ प्लस की कमाई करनी होगी। ट्रेलर को भले ही फैंस की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली हो लेकिन जाट का दमखम फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। सलमान की सिकंदर जाट का खेल बिगाड़ सकती है, कई ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म पहले दिन 10 से 15 करोड़ के आस-पास की ओपनिंग लेगी। हालांकि एडवांस बुकिंग खुलने के बाद सारी चीजें क्लियर होगी।